December 3, 2024

INDIAN RAILWAY: देखे आपकी ट्रेन किस मार्ग से होकर गुजरेगी-

1 min read

गोरखपुर, रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के वाराणसी जं. स्टेशन पर इंजन रिवर्सल की समस्या को दूर करने हेतु गाड़ियों के मार्ग परिवर्तन का विस्तार निम्नवत किया जायेगा।

मार्ग परिवर्तन-
– कोलकाता से 02 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग
कोलकाता-धनबाद-गया-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोलकाता-आसनसोल-पटना-छपरा-गाजीपुर सिटी के रास्ते चलाई जायेगी।

– गाजीपुर सिटी से 03 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-धनबाद-कोलकाता के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गाजीपुर
सिटी-छपरा-पटना-आसनसोल-कोलकाता के रास्ते चलाई जायेगी।

– अहमदाबाद से 01, 02, 03, 04, 05 एवं 07 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग
अहमदाबाद-रतलाम-सतना-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं-वाराणसी सिटी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग
अहमदाबाद-रतलाम-सतना-मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी

– गोरखपुर से 01 से 06 नवम्बर, 2023 तक चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-सतना-रतलाम-अहमदाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर-सतना-रतलाम-अहमदाबाद के रास्ते चलाई जायेगी।

– बांद्रा टर्मिनस से 06 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बांद्रा टर्मिनस-रतलाम-सतना-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बांद्रा टर्मिनस-रतलाम-सतना-मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

– गोरखपुर से 07 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-सतना-रतलाम-बांद्रा टर्मिनस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर-सतना-रतलाम-बांद्रा टर्मिनस के रास्ते चलाई जायेगी।

– दुर्ग से 01 एवं 03 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग दुर्ग-कटनी-सतना-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-नौतनवा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दुर्ग-कटनी-सतना-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-प्रयागराज जं.-प्रयाग-सुल्तानपुर-अयोध्या कैंट-अयोध्या-गोरखपुर-नौतनवा के रास्ते चलाई जायेगी।

– नौतनवा से 01 एवं 05 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नौतनवा-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-सतना-कटनी-दुर्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नौतनवा-गोरखपुर-अयोध्या-अयोध्या कैंट-सुल्तानपुर-प्रयाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर-सतना-कटनी-दुर्ग के रास्ते चलाई जायेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 01 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भुसावल-जबलपुर-सतना-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भुसावल-जबलपुर-सतना-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं.-जफराबाद-जौनपुर-औंड़िहार-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

– गोरखपुर से 03 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 11082 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-सतना-जबलपुर-भुसावल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-सतना-जबलपुर-भुसावल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के रास्ते चलाई जायेगी।

– शालिमार से 07 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 15021 शालिमार-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग शालिमार-टाटा-गया-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शालिमार-टाटा-गया-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-जफराबाद-जौनपुर-औंड़िहार-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

– गोरखपुर से 06 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 15022 गोरखपुर-शालिमार एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-टाटा-शालिमार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-वाराणसी जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-टाटा-शालिमार के रास्ते चलाई जायेगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *