July 4, 2025

लखनऊ एफएसडीए विभाग ने दुकानों से 27 नमूने लिए- जाँच के बाद होगी कार्यवाही- एसपी सिंह

रितेश श्रीवास्तव- स्टार न्यूज़ भारत

लखनऊ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाई

जिलाधिकारी लखनऊ के निर्देश के पर हुई कार्यवाई

नवरात्रि व दशहरा पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थो (विशेषकर कुट्टू आटा] सिघाड़ा आटा] फलाहारी आदि) की बिक्री पर रोकथाम हेतु की गयी प्रवर्तन कार्यवाही

हल्दी,बेसन,आटा, कुट्टू आता आदि खाद्य पदार्थो का लिया गया सैम्पल

लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठानों/स्थलों का निरीक्षण करते हुए नमूने किये गये इकट्ठे

लखनऊ के 27 दुकानों से इकट्ठे किये गए नमूने

जांच के लिए नमूनों को भेजा गया प्रयोगशाला

सहायक आयुक्त खाद्य डॉ एस पी सिंह के नेतृत्व में हुई बड़ी कार्यवाई

शुद्धता की जाँच रिपोर्ट आने के बाद उक्त प्रतिष्ठानो पर होगी विधिक कार्यवाई

लखनऊ के इन दुकानों से नमूने किये गए संग्रहित

1 पनीर मायरा हास्पिटालिटी सहारा हास्पिटल विराज खण्ड गोमती नगर लखनऊ_

2 बेसन मायरा हास्पिटालिटी सहारा हास्पिटल विराज खण्ड गोमती नगर लखनऊ

3 हल्दी मायरा हास्पिटालिटी सहारा हास्पिटल विराज खण्ड गोमती नगर लखनऊ

4 सौफ मायरा हास्पिटालिटी सहारा हास्पिटल विराज खण्ड गोमती नगर लखनऊ

5 कुट्टू आटा (राधिका भोग ब्राण्ड) सुनील टेडर्स दसौली कुर्सी रोड लखनऊ

6 हरी किशमिश प्रधान बेकरी दसौली कुर्सी रोड लखनऊ

7 सिंघाड़ा आटा धर्मेन्द्र किराना गढ़ी तिराहा कुर्सी रोड लखनऊ

8 पनीर कबीर रेस्टोरेंट शाम-ए-अवध हजरतग लखनऊ

9 सिंघाड़ा आटा भगवती जनरल स्टोर मवैया चैराहा लखनऊ

10 कुट्टू आटा मा आशा टेडर्स सेक्टर सी राजाजीपुरम लखनऊ

11 पनीर जनता दूध डेरी पावर हाउस चैराहा आशियाना लखनऊ

12 Baked Pita Bread Chips ग्रोफर इण्डिया प्रा0लि0 रूची खण्ड शारदा नगर लखनऊ

13 सिंघाड़ा आटा ग्रोफर इण्डिया प्रा0लि0 रूची खण्ड शारदा नगर लखनऊ

14 कुट्टू आटा ग्रोफर इण्डिया प्रा0लि0 रूची खण्ड शारदा नगर लखनऊ

15 घी विशाल मेगा मार्ट इंजीनियरिंग कालेज चैराहा लखनऊ

16 Reduced low salt विशाल मेगा मार्ट इंजीनियरिंग कालेज चैराहा लखनऊ

17 किशमिश विशाल मेगा मार्ट इंजीनियरिंग कालेज चैराहा लखनऊ

18 पंचमेवा अन्नपूर्णा स्टोर मल्हौर चिनहट लखनऊ

19 कुट्टू आटा बेस्ट रिटेल इण्डिया विकल्प खण्ड गोमती नगर लखनऊ

20 सिंघाड़ा आटा बेस्ट रिटेल इण्डिया विकल्प खण्ड गोमती नगर लखनऊ

21 कुट्टू आटा प्रकाश चिकित्सालय पताजंलि स्टोर विकास नगर लखनऊ

22 समक राइस फलाहारी प्रकाश चिकित्सालय पताजंलि स्टोर विकास नगर लखनऊ

23 कुट्टू आटा चित्रांश प्रोविजन स्टोर बी. ब्लाक राजाजीपुरम लखनऊ

24 दूध जय मा दुर्गे दूध डेरी एफ ब्लाक राजाजीपुरम लखनऊ

25 आलू चिप्स श्रेया स्टोर इन्दिरानगर लखनऊ

26 सिंघाड़ा आटा सिद्धार्थ गृह उद्योग लाजपत नगर चैाक लखनऊ

27 कुट्टू आटा सिद्धार्थ गृह उद्योग लाजपत नगर चैाक लखनऊ

प्रयोगशाला प्रेषित किया गया है रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही संचालित की जाएगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)