CM योगी का गंभीर अपराधों में कार्रवाई पर फोकस, फिर भी गोरखपुर अवैध मतांतरण पर एक्शन लेने में सबसे फिसड्डी
1 min readमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने पर फोकस कर रहे हैं। सीएम योगी को अवैध मतांतरण व महिला अपराध के मामलों में कार्रवाई को लेकर काफी फोकस है। मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बाद भी कई जिलों में पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने में पीछे है। सीएम का गृह जनपद भी अवैध मतांतरण पर एक्शन लेने में सबसे फिसड्डी है।
अवैध मतांतरण व महिला अपराध के मामलों में कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं। इसे लेकर वह कड़े निर्देश भी देते रहते हैं। इसके बावजूद कई जिलों में पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने में पीछे है। मुख्यमंत्री ने बीते सोमवार की रात कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की तो यह तस्वीर सामने आई।गंभीर अपराधों में हो रही कार्रवाई जानने के लिए थाना स्तर पर बढ़ाई गई निगरानी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के लिए भी चुनौतियां बढ़ा दी हैं। मुख्यमंत्री ने गंभीर अपराधों में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के साथ ही सजा सुनिश्चित कराए जाने पर जोर दिया है। मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में गंभीर अपराधों में टाप 10 जिलों के अच्छे व खराब प्रदर्शन को देखा गया। पुलिस आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष अवैध मतांतरण के कुल 241 मुकदमों में की गई कार्रवाई का विश्लेषण किया गया।