पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का किया उद्घाटन, राष्ट्रवाद की त्रिवेणी को दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का किया उद्घाटन, राष्ट्रवाद की त्रिवेणी को दी श्रद्धांजलि
लखनऊ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्र प्रेरणा स्थल में स्थापित राष्ट्रवाद की त्रिवेणी —
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीन दयाल उपाध्याय और श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित स्मारक का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह स्थल भारत की वैचारिक चेतना, राष्ट्रनिष्ठा और अंत्योदय के संकल्प का जीवंत प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने जहां राष्ट्रीय एकता के लिए बलिदान दिया, वहीं पं. दीन दयाल उपाध्याय ने एकात्म मानववाद के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति को केंद्र में रखा।
श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने लोकतंत्र, सुशासन और राष्ट्रीय स्वाभिमान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि
“यह राष्ट्र प्रेरणा स्थल आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा, त्याग और विचारधारा की प्रेरणा देता रहेगा।”
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल, मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह स्थल लखनऊ ही नहीं, पूरे देश के लिए वैचारिक तीर्थ बनेगा।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।
स्थानीय नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं में कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला।



