अगर आप लेना चाहते है एलडीए की अनंत नगर योजना में भूखण्ड तो 20 दिसम्बर से खुलेगा पंजीकरण
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के नेतृत्व में आवासीय योजनाओं को मिल रही नई गति

एलडीए की अनंत नगर योजना के 637 भूखण्डों के लिए 20 दिसम्बर से खुलेगा पंजीकरण
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के नेतृत्व में आवासीय योजनाओं को मिल रही नई गति
लखनऊ में आवासीय भूखण्डों का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) एक बार फिर अपनी महत्वाकांक्षी अनंत नगर आवासीय योजना के अंतर्गत 637 आवासीय भूखण्डों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।
एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शुक्रवार को इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार 20 दिसम्बर 2025 से 12 जनवरी 2026 तक आवासीय भूखण्डों के लिए पंजीकरण किया जा सकेगा। आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और भूखण्डों का आवंटन पूरी तरह पारदर्शी लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहान रोड पर 785 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अनंत नगर योजना, भविष्य में लगभग डेढ़ लाख लोगों के आवासीय सपनों को साकार करेगी। यह योजना अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप ग्रिड पैटर्न पर विकसित की जा रही है, जिसमें चौड़ी सड़कों, आधुनिक ड्रेनेज व्यवस्था और भूमिगत विद्युत केबलिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि योजना में एडुटेक सिटी विकसित करने का प्रस्ताव है, जिससे शिक्षा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। साथ ही लगभग 130 एकड़ भूमि को पार्कों और ग्रीन स्पेस के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे यह योजना पर्यावरण के अनुकूल और हरित क्षेत्र के रूप में पहचान बनाएगी।
आकाश खण्ड और आदर्श खण्ड में उपलब्ध होंगे भूखण्ड
अनंत नगर योजना के पहले दो चरणों में 666 भूखण्डों का सफलतापूर्वक आवंटन किया जा चुका है, जिसमें 22 हजार से अधिक आवेदकों ने भाग लिया था। तृतीय चरण में आकाश खण्ड के 617 और आदर्श खण्ड के 20 भूखण्डों के लिए पंजीकरण खोला जा रहा है। उपाध्यक्ष ने बताया कि 20 दिसम्बर से पंजीकरण पोर्टल लाइव हो जाएगा।
भूखण्डों के लिए ऐसे करें पंजीकरण
आवेदन करने के लिए इच्छुक आवेदकों को एलडीए की आधिकारिक वेबसाइट
https://registration.ldalucknow.in/#/login
पर लॉगइन कर पंजीकरण पुस्तिका खरीदनी होगी। इसके बाद भूखण्ड के अनुमानित मूल्य की 05 प्रतिशत पंजीकरण धनराशि जमा कर रजिस्ट्रेशन पूरा किया जाएगा। सफल आवेदकों को लॉटरी प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
05 श्रेणियों में उपलब्ध होंगे भूखण्ड
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि कुल 637 भूखण्ड निम्न श्रेणियों में उपलब्ध होंगे—
450 वर्गमीटर – 41 भूखण्ड
288 वर्गमीटर – 224 भूखण्ड
200 वर्गमीटर – 225 भूखण्ड
162 वर्गमीटर – 90 भूखण्ड
112.5 वर्गमीटर – 57 भूखण्ड
अनंत नगर योजना की प्रमुख विशेषताएं
उत्कृष्ट सड़कों का सुदृढ़ नेटवर्क
130 एकड़ में विकसित ग्रीन स्पेस
स्वच्छ एवं नियमित जल आपूर्ति
भूमिगत लाइनों से निर्बाध विद्युत आपूर्ति
ईवी चार्जिंग स्टेशन
सामुदायिक केंद्र
आधुनिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम
जीरो लिक्विड डिस्चार्ज व्यवस्था
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के नेतृत्व में अनंत नगर योजना को राजधानी लखनऊ की सबसे आधुनिक और सुव्यवस्थित आवासीय योजनाओं में शामिल करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा



