UP-अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के समापन पर लखनऊ में युवा सहकार सम्मेलन एवं कोऑपरेटिव एक्सपो
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे ‘युवा सहकार सम्मेलन-2025 एवं कोऑपरेटिव एक्सपो-2025’ का शुभारंभ

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के समापन पर लखनऊ में युवा सहकार सम्मेलन एवं कोऑपरेटिव एक्सपो
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे ‘युवा सहकार सम्मेलन-2025 एवं कोऑपरेटिव एक्सपो-2025’ का शुभारंभ
लखनऊ, 19 दिसम्बर 2025।
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के समापन अवसर पर 21 दिसम्बर 2025 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में ‘युवा सहकार सम्मेलन-2025 एवं कोऑपरेटिव एक्सपो-2025’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे.पी.एस. राठौर ने शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और जलशक्ति एवं सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश में पहली बार 21 से 31 दिसम्बर तक होगा कोऑपरेटिव एक्सपो
राज्यमंत्री जे.पी.एस. राठौर ने बताया कि युवा सहकार सम्मेलन के साथ-साथ प्रदेश में पहली बार ‘कोऑपरेटिव एक्सपो-2025’ का आयोजन किया जा रहा है, जो 21 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2025 तक चलेगा। एक्सपो में सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं, नवाचारों और उपलब्धियों का व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं को सहकारिता आंदोलन से जोड़ने और सहकारी संस्थाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।
70 से अधिक स्टॉल, हस्तशिल्प से ऑर्गेनिक उत्पादों तक प्रदर्शनी
कोऑपरेटिव एक्सपो में सहकारी संस्थाओं, एफपीओ, एफपीसी और लघु उद्यमियों द्वारा 70 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। इनमें हैंड एंब्रॉयडरी, ज्वैलरी, टेराकोटा, लकड़ी की नक्काशी, गलीचे-दरी, जरी उत्पाद, चमड़ा, पॉटरी, आयुर्वेद, ऑर्गेनिक उत्पाद, बायो-फर्टिलाइजर और माइक्रो न्यूट्रिएंट्स शामिल होंगे।
एक्सपो में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और फूड स्टॉल भी आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
एम-पैक्स सदस्यता महा अभियान में जुड़े 24 लाख नए सदस्य
राज्यमंत्री ने बताया कि एम-पैक्स सदस्यता महा अभियान-2025 के तहत प्रदेश में 24 लाख नए सदस्य सहकारिता से जुड़े हैं। इस अभियान के माध्यम से 43 करोड़ रुपये का अंशधन प्राप्त हुआ, जबकि जिला सहकारी बैंकों में दो लाख से अधिक खाते खोलकर 550 करोड़ रुपये का डिपॉजिट एकत्र किया गया।
सहकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिलेगा सम्मान
युवा सहकार सम्मेलन-2025 के दौरान सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, सहकारी संस्थाओं और जिला सहकारी बैंकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर-कमलों से सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता योगेश कुमार, प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक आर.के. कुलश्रेष्ठ सहित सहकारिता विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।



