विश्व मधुमेह दिवस: बादशाहनगर रेलवे अस्पताल ने लगाया हेल्थ कैंप, 115 कर्मचारियों की जांच

विश्व मधुमेह दिवस: बादशाहनगर रेलवे अस्पताल ने लगाया हेल्थ कैंप, 115 कर्मचारियों की जांच
लखनऊ | 14 नवंबर 2025
पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में गुरुवार को विश्व मधुमेह दिवस पर मधुमेह जागरूकता के लिए बड़ा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन मंडलीय रेलवे चिकित्सालय, बादशाहनगर की ओर से मंडल कार्यालय के बहुउद्देशीय हॉल में किया गया। इस वर्ष की थीम रही — “मधुमेह और कल्याण”।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रमेश चंद्र ने अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्रीमती नीतू और मैक्स हॉस्पिटल के एंडोक्राइनोलॉजी एवं डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ. सुशील गुप्ता का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि “मधुमेह बिना लक्षणों के भी हो सकता है और इसे नजरअंदाज करना कई गंभीर रोगों को निमंत्रण देता है।” उन्होंने बताया कि डायबिटीज दिल, किडनी, आंख, नसों और दिमाग पर सीधा असर डालती है।
उन्होंने टाइप-1, टाइप-2 और गर्भावधि मधुमेह के लक्षणों—प्यास बढ़ना, बार-बार पेशाब, भूख बढ़ना, वजन घटना, थकावट और धुंधला दिखना—पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही समय से दवा, इंसुलिन और स्वस्थ जीवनशैली को मधुमेह नियंत्रण की कुंजी बताया।
शिविर में 115 रेलवे कर्मचारियों की जांच की गई, जिसमें ब्लड शुगर, बीपी, हाइट-वेट चेकअप और डाइटिशियन द्वारा खानपान संबंधी सलाह शामिल रही।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रशांत सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रमेश चंद्र ने दिया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक अंकित सचान, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संजय तिवारी, डॉ. चंदा मलिक, डाइटिशियन एवं रेलवे मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।



