लखनऊ

230 करोड़ की लागत से बने प्रेरणा स्थल का LDA उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण-जल्द होगा उदघाटन

लखनऊ को मिलेगी राष्ट्र प्रेरणा स्थल की सौगात, महान विभूतियों के जीवन प्रसंग का होगा लाइव चित्रण

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने प्रेरणा स्थल का निरीक्षण करके तैयारियों का लिया जायजा

लगभग 230 करोड़ की लागत से बन रहा प्रेरणा स्थल दिसम्बर, 2025 में हो जाएगा तैयार

लखनऊ को जल्द ही राष्ट्र प्रेरणा स्थल की सौगात मिलेगी। जहां भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी, पं0 दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसी महान विभूतियों के जीवन से जुड़े प्रेरणादायी प्रसंग लाइव प्रदर्शित किये जाएंगे। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बुधवार को प्रेरणा स्थल का निरीक्षण करके अंतिम चरण में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।

लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा बसंतकुंज योजना के सेक्टर-जे में लगभग 230 करोड़ रूपये की लागत से राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निर्माण कराया जा रहा है। 65 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में विकसित किये जा रहे प्रेरणा स्थल में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी, पं0 दीनदयाल उपाध्याय एवं श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्रेरणा स्थल कमल के फूल की आकृति में डिजाइन किया गया है। यहां म्यूजियम ब्लॉक, मेडिटेशन सेंटर, 03 हैलीपैड, 05 ट्ायलेट ब्लॉक, पाथ-वे के अलावा रैली आदि कार्यक्रमों के लिए काफी बड़ा स्टेज व स्थान विकसित किया गया है। उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रेरणा स्थल में सिविल आदि के समस्त कार्य 95 प्रतिशत पूर्ण हो गये हैं और वर्तमान में म्यूजियम क्यूरेशन का कार्य कराया जा रहा है।

*कोलकाता व जयपुर जाकर किया रिसर्च*
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि म्यूजियम क्यूरेशन का कार्य पैन इंटेल कॉम के माध्यम से कराया जा रहा है। उनकी टीम ने अलग-अलग शहरों में जाकर रिसर्च करके तीनों महान विभूतियों के जीवन प्रसंग से जुड़े प्रेरणादायक तथ्य संकलित किये हैं। उन्होंने बताया कि डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बारे में अहम जानकारी जुटाने के लिए टीम कोलकाता गयी थी। इसी तरह पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य संकलित करने के लिए टीम ने जयपुर आदि शहरों में भ्रमण किया। इस दौरान तीनों महान विभूतियों से जुड़े लोगों, लेखकों व इतिहासकारों से साक्षात्कार करके जानकारी जुटायी गयी।

*गैलरी में प्रदर्शित होंगे लाइव विजुअल्स*
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्रेरणा स्थल का म्यूजियम ब्लॉक लगभग 6300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में निर्मित है। इसमें वीवीआईपी व जन सामान्य के लिए 02 प्रवेश द्वार हैं। उन्होंने बताया कि म्यूजियम में कुल 05 गैलरी हैं, जिनमें महान विभूतियों की फोटो, स्टोन म्यूरल्स के साथ ही डिजिटन पैनल पर लाइव ऑडियो-वीडियो विजुअल्स प्रदर्शित किये जाएंगे। इसके अलावा 12 इंटरप्रिटेशन वॉल विकसित की जाएंगी। प्रेरणा स्थल का म्यूजियम प्रत्येक वर्ग के लिए शिक्षाप्रद होगा। यहां अटल जी की कविताएं, लेख, भाषण प्ले-बैक में सुनायी देंगे। उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रेरणा स्थल का कार्य 10 दिसम्बर, 2025 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button