त्योहारों पर सरकार का बड़ा तोहफा — अब सस्ती होगी एसी बसों की यात्रा

रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज
🚍 त्योहारों पर सरकार का बड़ा तोहफा — अब सस्ती होगी एसी बसों की यात्रा
लखनऊ, 01 अक्टूबर 2025।
दशहरा और दीपावली से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की सभी वातानुकूलित बसों के किराए में लगभग 10 प्रतिशत की कमी की गई है। यह राहत अगले आदेशों तक प्रभावी रहेगी।
मंत्री ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों को त्योहारी सीजन में किफायती और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार जनसुविधाओं में सुधार के लिए प्रयासरत है और यह कदम उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।
अब यात्री जनरथ, पिंक बस, शताब्दी हाईएंड (वोल्वो) और वातानुकूलित शयनयान सेवाओं में कम किराए में सफर का आनंद ले सकेंगे। परिवहन मंत्री ने बताया कि 1 जनवरी 2024 के बाद पंजीकृत नई बसों पर यह छूट लागू नहीं होगी।
📍 नई दरें इस प्रकार हैं —
- एसी 3×2 बस सेवा – ₹1.45 प्रति किलोमीटर
- एसी 2×2 बस सेवा – ₹1.60 प्रति किलोमीटर
- हाईएंड (वोल्वो) बस – ₹2.30 प्रति किलोमीटर
- एसी शयनयान बस – ₹2.10 प्रति किलोमीटर
दयाशंकर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिछले वर्ष की तुलना में निगम की सकल आय में कमी नहीं आनी चाहिए। इसके लिए चालकों और परिचालकों की विशेष काउंसलिंग कर यात्रियों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जाए।
परिवहन विभाग का यह फैसला न केवल यात्रियों के लिए राहत लेकर आया है, बल्कि यह सरकारी परिवहन सेवाओं में विश्वास भी बढ़ाएगा। त्योहारों पर जब यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ती है, उस समय किराया घटाना आमजन के हित में एक सराहनीय पहल है। यूपी रोडवेज पहले से ही आधुनिक तकनीक और बेहतर सेवा की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस निर्णय से एसी बसों की बुकिंग में उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना है। सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक त्योहारों की खुशियाँ अपने प्रियजनों के साथ मनाए — और उनकी यात्रा रहे सुरक्षित, आरामदायक व किफायती।



