लखनऊ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जीएसटी दरों में की गई ऐतिहासिक कटौती के उपलक्ष्य में पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में बचत उत्सव का हुआ आयोजन-विधायक ओ पी श्रीवास्तव ने किया नेतृत्व

रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज


निशातगंज में विधायक के नेतृत्व में भव्य “बचत उत्सव” का आयोजन

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जीएसटी दरों में की गई ऐतिहासिक कटौती के उपलक्ष्य में आयोजन
  • लखनऊ पूर्वी विधानसभा के विधायक ओ. पी. श्रीवास्तव के नेतृत्व में व्यापारियों ने निकाला बचत उत्सव मार्च
  • विभिन्न दुकानों पर जाकर व्यापारियों से संवाद, प्रधानमंत्री की कर कटौती पर विचार साझा, पोस्टर भी लगाए
  • विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित
लखनऊ, 25 सितम्बर 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जीएसटी दरों में की गई ऐतिहासिक कटौती के उपलक्ष्य में आज निशातगंज बाजार में “बचत उत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन लखनऊ पूर्वी विधानसभा के विधायक ओ. पी. श्रीवास्तव के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

रत्नेश ज्वेलर्स के स्वामी रत्नेश अग्रवाल के प्रतिष्ठान से बचत उत्सव मार्च की शुरुआत हुई। इस दौरान विधायक ओ. पी. श्रीवास्तव ने बाजार की विभिन्न दुकानों पर जाकर व्यापारियों से भेंट की, उनसे प्रधानमंत्री द्वारा जीएसटी में दी गई राहत पर उनके विचार सुने और उनके प्रतिष्ठानों पर “बचत उत्सव” के पोस्टर लगाए।

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा के साथ मिलकर व्यापारियों का सम्मान किया गया। जीएसटी नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म्स के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ स्वदेशी के उपयोग पर भी बल दिया गया। निशातगंज के व्यापारियों ने बड़े उत्साह और सक्रियता के साथ इस आयोजन में भाग लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कर कटौती पहल के प्रति आभार व्यक्त किया और स्वदेशी अपनाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में भाजपा लखनऊ महानगर के उपाध्यक्ष राकेश सिंह, लखनऊ महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीता नेगी, पार्षद प्रमोद सिंह राजन, राजेश सिंह गब्बर, संजय सिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष अभिषेक राय सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button