19 यूपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन का रैंक समारोह और कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
प्रथम स्थान: एसजीटी ईशा सागर

रितेश श्रीवास्तव,,,,,,,,,,,
19 यूपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन का रैंक समारोह और कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

लखनऊ, 26 जुलाई 2025:
इसाबेला थोबर्न कॉलेज, लखनऊ में 19 यूपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन का भव्य रैंक समारोह एवं कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया। यह आयोजन कॉलेज की एसोसिएट एनसीसी अधिकारी मेजर प्रो. बारिश ई. जेम्स के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस गरिमामयी अवसर की मुख्य अतिथि कॉलेज की प्रधानाचार्या मेजर डॉ. नीरजा मसीह रहीं। उन्होंने रैंक प्राप्त करने वाली कैडेट्स को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरक संदेश भी दिए।
कार्यक्रम का संचालन एनसीसी कैडेट्स एसयूओ विदुषी सिंह, यूओ कृतिका सिंह और यूओ रितु पांडे ने किया।
इसी दिन कारगिल विजय दिवस भी मनाया गया, जो भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य का प्रतीक है। इस अवसर पर प्रो. चित्रा सिंह, डॉ. राजेश श्रीवास्तव और डॉ. विवेक ने कैडेट्स को कारगिल युद्ध के ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया।
कैडेट्स ने इस अवसर पर भाषणों और कविताओं के माध्यम से देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया और देशप्रेम की भावना से भर दिया।
भाषण प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:
- प्रथम स्थान: एसजीटी ईशा सागर
- द्वितीय स्थान: सीडीटी जागृति सैनी
- तृतीय स्थान: सीपीएल कशिश बेलवाल
इस प्रेरणादायक आयोजन ने न केवल एनसीसी कैडेट्स के मनोबल को ऊंचा किया, बल्कि राष्ट्रप्रेम की भावना को भी सशक्त किया।



