लखनऊ में चला ‘बनारसी बुलडोज़र’! — जेसीबी की गड़गड़ाहट सुनते ही ठेले-गुमटी वाले हुए फरार, गोमतीनगर से अतिक्रमण साफ!
लखनऊ के इकलौता सिंघम बनारसी दास

लखनऊ में चला ‘बनारसी बुलडोज़र’! — जेसीबी की गड़गड़ाहट सुनते ही ठेले-गुमटी वाले हुए फरार, गोमतीनगर से अतिक्रमण साफ!
लखनऊ।
अगर लखनऊ नगर निगम में ‘खौफ का नाम’ पूछा जाए, तो जवाब होगा — बनारसी दास!
जैसे ही उनकी जेसीबी की गड़गड़ाहट सड़कों पर सुनाई देती है, अतिक्रमण करने वालों की हालत पतली हो जाती है। ठेले हों या गुमटी, जैसे ही बनारसी दास सड़क पर उतरते हैं, लोग बिना पीछे देखे सामान समेटकर भागते नज़र आते हैं।
आज सुबह-सुबह गोमतीनगर की सड़कों पर फिर वही नज़ारा देखने को मिला। जनेश्वर मिश्र पार्क से लेकर ग्रीन वुड अपार्टमेंट्स तक भारी अतिक्रमण पर चला नगर निगम का बुलडोज़र!
अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह के निर्देश पर जोन-4 के कर अधीक्षक बनारसी दास के नेतृत्व में गोमतीनगर पुलिस बल के साथ मिलकर इस इलाके में वृहद पैमाने पर अभियान चलाया गया।
👊 दो ट्रक माल जब्त!
प्लास्टिक की कुर्सियां, लोहे की रेहड़ियां, लकड़ी की टेबलें और फाइबर शेड – सब कुछ चढ़ गया ट्रक पर। देखते ही देखते पूरा रास्ता साफ कर दिया गया।
स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। एक दुकानदार ने कहा, “बनारसी जी आए नहीं कि लोग खुद ही हट जाते हैं, ये तो फुल ऑन एक्शन मूड में रहते हैं!”
नगर निगम का यह सख़्त अंदाज़ साफ इशारा कर रहा है कि लखनऊ में अतिक्रमण अब नहीं चलेगा। अगले टारगेट पर कौन इलाका है, ये तो अभी राज़ है – लेकिन इतना तय है कि ‘बनारसी बुलडोज़र’ की अगली गूंज कहीं और जल्द सुनाई देगी!



