एलडीए की बड़ी पहल: बसंतकुंज योजना में 50 आवासीय भूखंडों सहित कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स भी ई-ऑक्शन में शामिल

एलडीए की बड़ी पहल: बसंतकुंज योजना में 50 आवासीय भूखंडों सहित कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स भी ई-ऑक्शन में शामिल
📍 लखनऊ, 15 जुलाई 2025
✍️ संवाददाता – स्टार न्यूज़ भारत न्यूज़ डेस्क
लखनऊ में घर और व्यावसायिक संपत्ति की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बसंतकुंज योजना सहित अन्य प्रमुख लोकेशनों पर स्थित बहुमूल्य आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों को ई-ऑक्शन में लगाने का निर्णय लिया है।
🏡 बसंतकुंज योजना: 252 वर्गमीटर के 50 भूखंड नीलामी में
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर बसंतकुंज योजना सेक्टर-जी, गऊ घाट के पास ग्रीन कॉरिडोर से लगे हुए कुल 50 आवासीय भूखंडों को ई-ऑक्शन के लिए सूचीबद्ध किया गया है। प्रत्येक भूखंड का क्षेत्रफल 252 वर्गमीटर है, और अनुमानित दर ₹32,955 प्रति वर्गमीटर रखी गई है। इन भूखंडों का कुल मूल्य करीब ₹310 करोड़ आंका गया है।
🧾 लैंड ऑडिट से चिन्हित संपत्तियाँ भी नीलामी में
लैंड ऑडिट के तहत चिन्हित की गई कई अहम संपत्तियों को भी इस बार ई-ऑक्शन में शामिल किया गया है:
- गोमती नगर विस्तार में 2.5 हेक्टेयर भूमि (अनुमानित कीमत: ₹100 करोड़)
- गोमती नगर, विशाल खंड में 1800 वर्गमीटर का व्यावसायिक व नर्सिंग होम भूखण्ड
- रतनखण्ड कॉम्पलेक्स (6729.6 वर्गमीटर) – अनुमानित कीमत ₹87 करोड़
- मानसरोवर कॉम्पलेक्स (1586.43 वर्गमीटर) – अनुमानित कीमत ₹15.27 करोड़
🏢 बालू अड्डे और ऐशबाग में बनेगा बहुमंजिला आवासीय भवन
एलडीए द्वारा की गई लैंड ऑडिट में दो और बहुमूल्य स्थलों की पहचान की गई है:
- बालू अड्डा (बहुखंडी आवास के पास) – 4200 वर्गमीटर
- भदेवां, ऐशबाग के निकट – 5000 वर्गमीटर
इन स्थानों पर बहुमंजिला आवासीय भवनों के निर्माण की योजना बनाई जा रही है। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि संबंधित योजनाओं को शीघ्र कार्यान्वित किया जाएगा।
🛑 यदि आप घर, दुकान या व्यावसायिक स्थल के लिए प्राइम लोकेशन पर भूमि की तलाश में हैं, तो यह मौका न चूकें।
🔗 ई-ऑक्शन की विस्तृत जानकारी और भागीदारी के लिए ldaonline.in या एलडीए कार्यालय से संपर्क करें।
🟢 लखनऊ के विकास की रफ्तार तेज, एलडीए की पारदर्शी नीलामी से बढ़ेगा निवेश और रोजगार।



