July 4, 2025

LDA के पारिजात अपार्टमेंट के सामने बन गया अवैध टैक्सी स्टैंड

🛑 अवध बस स्टैंड से चिनहट तक फैल चुका टैक्सी संचालकों का जाल! 🛑

— निजी टैक्सी चालकों की मनमानी से यातायात हो रहा प्रभावित,

परिवहन विभाग को हो रहा करोड़ों का नुकसान

📍 स्थान: अवध बस स्टैंड, अयोध्या मार्ग, पारिजात अपार्टमेंट,लखनऊ

 

लखनऊ के अवध बस अड्डे के आसपास निजी टैक्सी चालकों की मनमानी अब बेलगाम होती जा रही है। अयोध्या मार्ग स्थित पारिजात अपार्टमेंट के बाहर बनी विजिटर पार्किंग पर इन टैक्सी संचालकों ने अवैध कब्जा जमा लिया है यहां से गोरखपुर, बहराइच, अकबरनगर समेत पूर्वांचल के कई शहरों के लिए टैक्सियां धड़ल्ले से चलाई जा रही हैं।

अपार्टमेंट निवासियों का कहना है कि इन अवैध टैक्सी संचालकों की मनमानी से अपार्टमेंट निवासियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और तो और अपार्टमेंट के मेन गेट के सामने दर्जनो कारे खड़ी होती है ।ड्राइवर उस कार में बैठकर शराब का सेवन करते है।यहां तक कि इन्ही संचालकों ने मनमानी कर के पूरे सर्विस लेन पर ठेले खोमचे वालो की दुकानें लगवा दी है जिससे गंदगी भी फैल रही है और बीमारियां भी जन्म ले रही यहां तक कि टैक्सी स्टैंड बनने से ड्राइवर यात्री इस अपार्टमेंट के बाउंड्री वाल पर दैनिक क्रिया भी करते है जिससे तीव्र दुर्गंध परिसर् तक आती है।

परिवहन विभाग के ड्राइवर कंडक्टर का कहना है कि इन निजी कारो के संचालन से रोडवेज को मिलने वाला राजस्व अब निजी हाथों में जा रहा है, यातायात पुलिस व परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों की अनदेखी से काफी समस्या हो रही है।

📢 धीरे-धीरे टैक्सी और ठेले खोमचे वालो का बढ़ता जा रहा है दायरा

अवैध संचालन अब पालीटेक्निक से लेकर चिनहट तक फैल चुका है। हर प्रमुख चौराहे और बस अड्डे के बाहर निजी टैक्सी चालकों तथा ठेले खोमचे वालो ने अतिक्रमण जैसा माहौल बना रखा है।

🏢 एलडीए की भी अनदेखी

पारिजात अपार्टमेंट लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) द्वारा निर्मित है, लेकिन उसके सामने की सड़क और पार्किंग क्षेत्र पर अब अवैध टैक्सी स्टैंड बन चुका है। पारिजात अपार्टमेंट के आवंटियों का कहना है कि LDA से उंन्होने लगभग एक करोड़ रुपये देकर फ्लैट खरीदा था लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा।

👥 स्थानीय लोगों की नाराजगी

“बच्चों को स्कूल ले जाने में परेशानी होती है”

“आवाजाही में बाधा और हर वक्त पार्किंग में भीड़”

“रात के समय धूम्रपान से असुरक्षा का माहौल”

💬 प्रशासन से सवाल:
1. किसकी अनुमति से यह टैक्सी संचालन हो रहा है?

2. एलडीए, परिवहन विभाग और यातायात पुलिस क्या कर रही है?

3. अपार्टमेंट की पार्किंग में टैक्सियों को खड़ा करना क्या अतिक्रमण नहीं है?

📣 जनहित में मांग:

✅ अवैध टैक्सी स्टैंड पर तुरंत कार्रवाई हो और एलडीए इस विजिटर पार्किंग को परिसर के अंदर करे ।

✅ परिवहन विभाग राजस्व हानि की जांच करे।

✅ स्थानीय निवासियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी जाए

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)