लखनऊ नगर निगम का अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान, तीन जोनों में सैकड़ों अवैध ढांचे हटाए
लखनऊ नगर निगम का अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान, तीन जोनों में सैकड़ों अवैध ढांचे हटाए
लखनऊ, 19 मई 2025:
लखनऊ नगर निगम ने सोमवार को शहर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। यह सघन कार्रवाई माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल के निर्देशन और नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के आदेश पर तीन जोनों में एक साथ की गई। नगर निगम की 296 टीमों और स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी में यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
जोन-3: मुख्य मार्ग और ग्रीन बेल्ट से हटे ठेले व झोपड़ियाँ
जोन-3 में जोनल अधिकारी श्री अमरजीत सिंह यादव के नेतृत्व में जीएसआई से ध्येय कोचिंग तक मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान 47 फल-सब्जी के ठेले, 2 गुमटी, 1 गन्ने की मशीन, 9 चाऊमीन-बर्गर के ठेले, लोहे का काउंटर, कैरेट, स्टूल, छतदार ठेले और 10 बांस जब्त किए गए।
इसके अलावा जानकीपुरम सेक्टर-सी की ग्रीन बेल्ट से 7 अवैध झोपड़ियाँ हटाई गईं, जिससे क्षेत्र की हरियाली और सौंदर्य बहाल हुआ।
जोन-6: एक्सप्रेसवे किनारे साफ-सफाई
जोन-6 में पारा पुराने थाने से आगरा एक्सप्रेसवे तक अतिक्रमण हटाया गया। जोनल अधिकारी श्री मनोज यादव के निर्देशन में 15 ठेले, 10 अस्थायी दुकानें, 2 काउंटर, 1 पंचर मशीन, प्लास्टिक की कुर्सियाँ, टायर और बांस बल्ली जब्त किए गए।
अतिक्रमणकर्ताओं से ₹2200 जुर्माना वसूला गया और स्थानीय थाने को पत्र भेजकर निगरानी बनाए रखने की मांग की गई।
जोन-8: होर्डिंग, बैनर और अवैध मीट दुकानों पर कार्रवाई
जोन-8 में श्री अजीत राय के नेतृत्व में पीजीआई से उत्तरैठिया और तेलीबाग शनिमंदिर चौराहे तक चलाए गए अभियान में 200 होर्डिंग, 57 कैनवास और 112 बैनर हटाए गए।
तेलीबाग क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही मीट दुकानों को भी हटवाया गया। राजस्व निरीक्षक श्री देवी शंकर दुबे की उपस्थिति में इन दुकानों को बंद करवाया गया, जिससे क्षेत्र में फैली गंदगी से निजात मिली।
नगर निगम की सख्ती जारी रहेगी
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और शहर में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं सहन किया जाएगा। महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने नागरिकों से अपील की कि वे नगर निगम का सहयोग करें और लखनऊ को स्वच्छ, सुंदर एवं व्यवस्थित बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएं।



