नगर आयुक्त की ऑनलाइन मीटिंग: टैक्सदाताओं को सराहा, 30 अप्रैल तक छूट का लाभ उठाने की अपील

👉नगर आयुक्त की ऑनलाइन मीटिंग: टैक्सदाताओं को सराहा, 30 अप्रैल तक छूट का लाभ उठाने की अपील
रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज
||स्टार न्यूज़ भारत||
‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️
सवाल वही जो
आपके मन मे है
_लखनऊ: नगर निगम लखनऊ में मंगलवार को नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने अधिकारियों और टैक्स विभाग के कर्मचारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने बीते वित्तीय वर्ष में टैक्सदाताओं के सहयोग की सराहना की और कहा कि नागरिकों ने स्वेच्छा से टैक्स जमा कर निगम के प्रति विश्वास दिखाया है।
👉30 अप्रैल तक टैक्स में छूट का मौका
नगर आयुक्त ने बताया कि ऑनलाइन टैक्स जमा करने पर 10% की विशेष छूट दी जा रही है, जिसका लाभ 30 अप्रैल तक उठाया जा सकता है। वहीं जो लोग ऑनलाइन भुगतान नहीं कर सकते, उन्हें जोनल कार्यालयों में कैश भुगतान पर 8% की छूट मिलेगी।
👉जोनल कार्यालयों में सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश*
इंद्रजीत सिंह ने निर्देश दिए कि सभी जोनल कार्यालयों में टैक्स जमा करने आए लोगों के लिए स्वच्छ पीने के पानी और गर्मी से राहत के इंतजाम किए जाएं। कैश काउंटरों पर व्यवस्था सुचारु रखने को कहा गया है।
👉भुगतान के लिए मिलेंगे कई विकल्प
लोग व्हाट्सएप लिंक, नगर निगम वेबसाइट, नेट बैंकिंग, UPI, RTGS, NEFT, बीबीपीएस और बैंक शाखाओं के माध्यम से भी टैक्स जमा कर सकते हैं। साथ ही एसएमएस लिंक से भी सीधा भुगतान संभव है।
👉टैक्स से शहर को मिलेंगे फायदे
नगर आयुक्त ने बताया कि टैक्स से मिली आय शहर की सफाई, सड़कों की मरम्मत, जल आपूर्ति और अन्य सुविधाओं पर खर्च की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से समय पर टैक्स जमा कर छूट का लाभ उठाने और लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने में योगदान देने की अपील की।