उत्तर प्रदेशदेश-विदेशलखनऊ

यूपी में एसी बसों का सफर हुआ सस्ता, 30 अप्रैल तक न्यूनतम 10% किराया घटा

यूपी में एसी बसों का सफर हुआ सस्ता, 30 अप्रैल तक न्यूनतम 10% किराया घटा

रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज

यूपी परिवहन निगम की बड़ी सौगात, एसी बसों के किराए में 10% की कमी

लखनऊ, 21 मार्च 2025 – उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए समस्त वातानुकूलित बसों के किराए में न्यूनतम 10% तक की कमी करने का फैसला लिया है। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने घोषणा की कि यह छूट 22 मार्च से 30 अप्रैल 2025 तक लागू रहेगी।

इस फैसले के तहत जनरथ, पिंक, शताब्दी, हाई-एंड वोल्वो और एसी शयनयान बसों के किराए में कमी की गई है। अब वातानुकूलित 32 बस का किराया ₹1.45 प्रति किमी, 22 बस का किराया ₹1.60 प्रति किमी, हाई-एंड वोल्वो का किराया ₹2.30 प्रति किमी, और वातानुकूलित शयनयान बस का किराया ₹2.10 प्रति किमी होगा।

मंत्री ने बताया कि आमतौर पर सर्दियों में 10% की छूट दी जाती है, लेकिन इस वर्ष परिवहन निगम के लाभ को देखते हुए यह छूट 30 अप्रैल तक बढ़ाई गई है। इससे यात्री साधारण बसों के लगभग समान किराए में जनरथ सेवा का आनंद उठा सकेंगे

यात्रियों के लिए सुनहरा मौका – सस्ती और आरामदायक यात्रा का लाभ उठाएं!

Related Articles

Back to top button