एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने सृष्टि अपार्टमेंट के निवासियों को दी बड़ी राहत
1 min read
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने सृष्टि अपार्टमेंट के निवासियों को दी बड़ी राहत
लीकेज और जलभराव की समस्या के समाधान के निर्देश, निवासियों ने जताया आभार
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने राजधानी के जानकीपुरम विस्तार स्थित सृष्टि अपार्टमेंट के निवासियों को बड़ी राहत दी है। वर्षों से चली आ रही लीकेज और जलभराव की समस्या का समाधान अब प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।
सृष्टि अपार्टमेंट के निवासी लंबे समय से सेप्टिक टैंक लीक होने और जलभराव की समस्या से परेशान थे, लेकिन पूर्व में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पूर्व उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने समस्या हल करने के वादे किए थे, लेकिन समाधान नहीं हो सका।
निवासी विवेक शर्मा ने विभिन्न माध्यमों से मौजूदा उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार को समस्या से अवगत कराया। इसके बाद, उपाध्यक्ष ने स्थलीय निरीक्षण कर समस्या को गंभीरता से लिया और तत्काल समाधान के निर्देश दिए। उनके आदेश पर अब मरम्मत कार्य शुरू हो गया है, जिससे अपार्टमेंट के निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
सृष्टि अपार्टमेंट के निवासियों का कहना है कि आवंटन के बाद से ही यह समस्या बनी हुई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब एलडीए उपाध्यक्ष की पहल से जल्द ही लीकेज और जलभराव की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
एलडीए की इस सक्रियता से स्थानीय लोग संतुष्ट हैं और उन्होंने उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार का आभार व्यक्त किया। अब सभी को उम्मीद है कि जल्द ही उनका अपार्टमेंट रहने योग्य और परेशानी मुक्त हो जाएगा।