July 5, 2025

महाकुंभ के दौरान यूपी रोडवेज सेवा ने 3.25 करोड़ श्रद्धालुओं को पहुंचाया उनके गंतव्य स्थान पर

 

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सारथी बनी यूपी रोडवेज सेवा, 3.25 करोड़ श्रद्धालुओं को पहुंचाया गंतव्य

महाकुम्भ में यूपी रोडवेज ने 8750 बसों का किया संचालन

1.25 करोड़ श्रद्धालुओं को शहर की विभिन्न पार्किंग स्थल से पहुंचाया महाकुम्भ मेला क्षेत्र

*शटल बसों ने महाकुम्भ के दौरान 17 दिन श्रद्धालुओं को दी निःशुल्क सेवा-दयाशंकर सिंह

लखनऊ 02 मार्च 2025-स्टार न्यूज़ भारत

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार  दयाशंकर   सिंह ने बताया कि प्रयागराज में त्रिवेणी के तट पर आयोजित हुए आस्था के जन समागम महाकुम्भ में यूपीएसआरटीसी श्रद्धालुओं के लिए सारथी साबित हुई। उन्होंने बताया कि महाकुम्भ – 2025 के प्रथम स्नान पर्व मकर संक्रांति से अंतिम स्नान पर्व महा शिवरात्रि तक निगम बसों और शटल बस सेवा ने आगंतुकों को महाकुम्भ लाने और वापस उनके गंतव्य तक पहुंचाने में बढ़ चढ़कर योगदान दिया।

परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रयागराज महाकुम्भ में 66.33 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी मे पुण्य की डुबकी लगा कर इतिहास बना दिया।

यूपीएस आरटीसी ने इन श्रद्धालुओं को सकुशल सुव्यवस्थित उनके गंतव्य तक पहुंचाने में पूरी तन्मयता से लगा रहा। उन्होंने बताया कि महाकुम्भ में यूपीएसआरटीसी ने 3.25 करोड़ लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया। इसके लिए प्रदेश के सभी रूटों के लिए बसों का पूरा इंतजाम किया गया था। महाकुम्भ के दौरान 8750 बसों का संचालन यूपीएसआरटीसी ने कर एक रिकॉर्ड बनाया। वैसे महा कुम्भ के विभिन्न स्नान पर्वों में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के अनुमान के मुताबिक इनकी संख्या तय की गई थी जिसमे मौनी अमावस्या में सबसे अधिक 8750 बसों का संचालन किया गया।

परिवहन मंत्री ने बताया कि महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के महा कुम्भ क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए निगम बस सेवा के अलावा शटल बस सेवा की अहम भूमिका रही। उन्होंने बताया कि शहर के चारो तरफ बनाए गए अस्थाई बस स्टेशन में जहां निगम बसों का बेड़ा तत्पर रहा है तो वहीं इन अस्थाई बस स्टेशन से महाकुम्भ के नजदीक के स्थानों तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए 750 शटल बसें निरंतर सेवा में लगी रहीं हैं। शटल सेवा ने 45 दिनों तक चले इस महाकुंभ में 1.25 करोड़ लोगों को पार्किंग स्थल से महा कुम्भ के नजदीकी स्थान तक पहुंचाया।

परिवहन मंत्री ने बताया कि महाकुम्भ में उमड़े जन सैलाब को देखते हुए बसों और चार पहिया वाहनों को शहर के बाहर पार्किंग में खड़ा करना यातायात योजना का हिस्सा था। पार्किंग स्थल से कुम्भ क्षेत्र तक लाने में जुटी रही शटल बस सेवा निरंतर इस कार्य में लगी रही। प्रमुख स्नान पर्वों के समय इस सेवा को निःशुल्क कर दिया गया। महा कुम्भ के दौरान कुल 17 दिनों तक शटल ने निःशुल्क अपनी सेवा श्रद्धालुओं को प्रदान की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन निगम कर्मियों की सहभागिता को सराहा और आर्थिक सुरक्षा देने का ऐलान किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)