महीनों से बिजली विभाग में पैसा जमा कर अँधेरे में जनता-मुंशीपुलिया डिविजन की हीलाहवाली

महीनों से बिजली विभाग में पैसा जमा कर अँधेरे में जनता-मुंशीपुलिया डिविजन की हीलाहवाली
लखनऊ। मुंशीपुलिया डिविजन में लचर और लाचार कार्यशैली के चलते उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राधा विहार कॉलोनी के उपभोक्ताओं को पिछले दो महीनों से एसटीपी पोल की अनुपलब्धता का बहाना बनाकर टरकाया जा रहा है, जबकि अधिशासी अभियंता (स्टोर) ने साफ तौर पर शिवपुरी इलाके में एसटीपी पोल उपलब्ध होने की जानकारी दी थी।
इसके बावजूद, क्षेत्रीय अवर अभियंता वरुण पटेल न तो पोल की व्यवस्था करा सके, न ही वाहन उपलब्ध करवा पाए। उपभोक्ताओं द्वारा जानकारी उपलब्ध कराने और अधिशासी अभियंता के निर्देशों के बावजूद पोल लाने की कोई पहल नहीं की गई। इससे स्पष्ट है कि या तो प्रशासनिक लापरवाही चरम पर है, या फिर जनहित कार्यों में भी अतिरिक्त सुविधा शुल्क की उम्मीद रखी जा रही है।
जनहित की अनदेखी, उपभोक्ता बेहाल
स्थानीय उपभोक्ताओं ने बताया कि क्षेत्र में बिजली की समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी और अभियंता कोई ठोस कदम उठाने के बजाय बहानेबाजी में ही लगे रहते हैं। ऐसे में शहरवासियों को अंधेरे में रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
अवर अभियंता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से जनहित के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि अवर अभियंता वरुण पटेल सहित जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
विभागीय जांच कराई जानी चाहिए, क्योंकि इस तरह की चर्चाएं हैं कि कुछ अधिकारी व्यक्तिगत लाभ के लिए उपभोक्ताओं की समस्याओं को जानबूझकर बढ़ावा दे रहे हैं। यदि समय रहते इन पर कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्रीय जनता आंदोलन के लिए मजबूर हो सकती है।
वही इस पूरे मामले पर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के महासचिव ने ट्वीट कर अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाया