March 12, 2025

लखनऊ स्वच्छता अभियान के तहत जोन 3 में 75 सफाई मित्रो की हुई तैनाती

1 min read

रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज

लखनऊ स्वच्छता अभियान के तहत मैकेनाइज्ड एवं मैन्युअल स्वीपिंग अभियान संचालित एवं जोन 3 में 75 नए सफाई मित्रों की नियुक्ति।

लखनऊ, 9 फरवरी 2025

लखनऊ स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर निगम द्वारा जोन 1, 3, 6 एवं 7 में मैकेनाइज्ड एवं मैन्युअल स्वीपिंग अभियान चलाया गया। इस सफाई अभियान में मैकेनिकल स्वीपिंग द्वारा 2850 किलोमीटर एवं मैन्युअल स्वीपिंग द्वारा 250 किलोमीटर की सफाई की गई।

-सड़क एवं डिवाइडर की सफाई, प्रमुख सड़कों और डिवाइडर को धूल, गंदगी और कचरे से मुक्त किया गया।

-कचरा उठान एवं निस्तारण दृ सड़क किनारे पड़े कचरे को एकत्र कर शिवरी प्लांट तक सुरक्षित परिवहन किया गया, जहां उसका वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया गया।

-स्वच्छता व्यवस्था को और मजबूत बनाने हेतु जोन 3 में सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए 75 नए सफाई मित्रों की नियुक्ति की गई, जिससे सफाई कार्यों में और अधिक गति आएगी।

लखनऊ स्वच्छता अभियान अधिकारियांे एव सफाई मित्रों के अथक प्रयासों से शहर स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने के लक्ष्य को और गति मिली है। लखनऊ स्वच्छता अभियान के इस पहल से न केवल सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है, बल्कि नए सफाई मित्रों की नियुक्ति से रोजगार के अवसर भी सृजित हुए हैं।
लखनऊ स्वच्छता अभियान द्वारा लगातार सड़को की सफाई से आम जनमानस को एक सुन्दर,स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण उपलब्ध प्राप्त हो रहा है। साथ ही लखनऊ स्वच्छता अभियान के अधिकारियों एवं सफाई मित्रों द्वारा लखनऊ नगर निगम सीमान्तर्गत सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे स्वच्छता अभियान में सक्रिय योगदान दें और “स्वच्छ लखनऊ, सुंदर लखनऊ” के संकल्प को साकार करें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *