Lucknow:नगर निगम ने हाउस टैक्स बकायदारों पर की बड़ी कार्रवाई, 03 लाख 90 हजार रुपये वसूल किए
1 min read
नगर निगम ने हाउस टैक्स बकायदारों पर की बड़ी कार्रवाई, 03 लाख 90 हजार रुपये वसूल किए
नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देश पर नगर निगम ने हाउस टैक्स के बकायेदारों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में सीलिंग और कुर्की की कार्रवाई की। इस अभियान के तहत 04 भवनों को सील किया गया, और कुल 03 लाख 90 हजार रुपये की वसूली की गई।
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि जोन-1 और जोन-8 में कार्रवाई को तेज किया गया है, जिसके अंतर्गत 14 भवनों के खिलाफ सीलिंग की कार्यवाई की गई। इसमें प्रमुख रूप से राम तीर्थ मार्ग स्थित विभिन्न संपत्तियों पर कार्रवाई की गई, जहां बकायेदारों से हाउस टैक्स वसूला गया।
जोन-1 के अंतर्गत हजरतगंज-रामतीर्थ क्षेत्र में 4 भवनों पर सीलिंग की गई, जिनमें बकाएदारों ने मौके पर 3,90,000 रुपये का पार्ट पेमेंट जमा किया। इनमें बद्री यादव, राम दास, बी.सी.पी. भागर्व, और होटल नरेश जैसे बकायेदार शामिल थे।
जोन-8 में भी विभिन्न कमर्शियल प्रॉपर्टीज पर सीलिंग की गई। इन संपत्तियों में ‘जन सेवा केन्द्र’, ‘खान ट्रेडर्स’, ‘सुजीत कुमार गुप्ता’ और ‘अष्ठा होटल’ जैसे व्यवसाय शामिल थे, जिन पर बकाया हाउस टैक्स के कारण कार्रवाई की गई।
नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और हाउस टैक्स का भुगतान न करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
हाउस टैक्स बकायदारों पर नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई
‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️
रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज-स्टार न्यूज़ भारत