March 12, 2025

राजधानी लखनऊ में अवैध हुक्काबार बंद कराने के लिए समाजसेवी ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र-मंडलायुक्त बोली होगी कार्यवाई

1 min read

राजधानी लखनऊ में अवैध हुक्काबार बंद कराने के लिए समाजसेवी ने भेजा पत्र

लखनऊ, 28 जनवरी 2025: राजधानी लखनऊ में अवैध रूप से संचालित हुक्काबारों की वजह से छात्र-छात्राओं का भविष्य खतरे में पड़ रहा है। इस गंभीर मुद्दे को लेकर समाजसेवी और ग्रेटर लखनऊ जन कल्याण महासमिति के महासचिव विवेक शर्मा ने नागरिक समाधान दिवस के दौरान मंडलायुक्त को पत्र सौंपा है।

समाजसेवी ने पत्र में अवैध हुक्काबारों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ये बार युवा पीढ़ी, विशेषकर छात्र-छात्राओं को नशे की लत में डाल रहे हैं, जो उनके भविष्य के लिए घातक साबित हो सकता है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले की त्वरित जांच कराने और अवैध हुक्काबारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

समाजसेवी ने उम्मीद जताई है कि सरकार इस समस्या का समाधान शीघ्र करेगी, ताकि युवाओं को नशे की लत से बचाया जा सके और उनके उज्जवल भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।

नागरिक समाधान दिवस में दिया पत्र

राजधानी लखनऊ में अवैध रूप से संचालित हुक्का बार की वजह से छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है जिसको लेकर के ग्रेटर लखनऊ जन कल्याण महासमिति के महासचिव समाज सेवी विवेक शर्मा ने नगर निगम स्मार्ट सिटी में आयोजित नागरिक समाधान दिवस के माध्यम से मंडलायुक्त को संबंधित मामले का पत्र  सौंपा
मंडलायुक्त को दिए पत्र में  समाज सेवी ने बच्चो के भविष्य के बारे में चिंता जाहिर करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संबंधित मामले की जाँच कराकर कार्यवाई की माग की है

उक्त मामले में मंडलायुक्त ने जल्द ही इस मामले पर कार्यवाई करने का आदेश जारी कर सकती है

ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के महासचिव विवेक शर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखा यह पत्र

सेवा में,
मा०मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ।

विषय – प्रदेश में मासूम बच्चों का भविष्य अंधकारमय करने वाले बेधड़क संचालित हो रहे फ्लेवर्ड हुक्काबारों को पूर्णता बंद किए जाने के संबंध में

हुक्का बार नशे के साथ-साथ अय्याशी का भी अड्डा बन चुके हैं।
पता चला है कि फ्लेवर्ड हुक्का तो केवल कहने के लिए होता है, इसकी आड़ में चरस, स्मैक, हेरोइन, अफीम तक उपलब्ध कराए जाने लगे हैं।

शहर में अवैध तरीके से धड़ल्ले से चल रहे हुक्का बार।

नशे के साथ-साथ अय्याशी का अड्डा भी बन चुके हैं। चिंता वाली बात तो ये है कि हुक्का बार में ग्राहकों की बड़ी संख्या किशोरों की है जो 12वीं कक्षा से नीचे के हैं। अहम ये भी है कि इन किशोरों में लड़कियों की भी तादाद अच्छी खासी है। सिर्फ हर तरह का नशा ही नहीं बल्कि यहां से देह व्यापार के रैकेट तक संचालित हो रहे। जिसमें अमीर किशोरों को जाल में फंसाया जाता है।

अतः महोदय प्रदेशभर में फ्लेवर्ड हुक्का बार को प्रतिबंधित किया जाना ही हितकारी होगा।
कुछ हुक्का बार की जांच में तो ये भी मालूम चला कि हुक्का बार में रेस्टोरेंट का लाइसेंस भी फर्जी है फिर भी सांठगांठ के इस खेल में जांच रिपोर्ट फाइलों में दबा दी जाती है और हुक्का बार फिर संचालित हो जाते हैं।
हुक्का बार में ज्यादातर ग्राहक नाबालिग ही आते हैं,सूत्रों के मुताबिक हुक्का बार पर पुलिस, प्रशासन या अन्य सरकारी विभागों ने जब भी कार्रवाई की, वह सिर्फ अवैध वसूली के लिए की गई।
कार्रवाई के कुछ दिन में ही मामला ठंडा बस्ते में डाल दिया जाता है व हुक्का बारों को पुनः अपने ही ‘संरक्षण’ में शुरू करा भी दिया जाता है।
अतः आपसे विन्रम निवेदन है कि जनहित में इन मासूम नाबालिग किशोर/किशोरियों का भविष्य अंधकार मय ना हो,तत्काल प्रभाव से नशे के इस कारोबार अय्याशी के अड्डे बने इन “हुक्का बार” को प्रतिबंधित किया जाए।
सादर..

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *