लखनऊ-जानकीपुरम में अटल चौराहा को लेकर बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला का धरना, विरोधियों ने कसा तंज
1 min readजानकीपुरम में अटल चौराहा को लेकर बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला का धरना, विरोधियों ने कसा तंज
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार इलाके में स्थित अटल चौराहा को तोड़े जाने को लेकर स्थानीय निवासियों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस धरने में जानकीपुरम विस्तार संयुक्त कल्याण महासमिति के सदस्य शामिल हुए, जो चौराहे के क्षतिग्रस्त होने से नाराज थे।
धरने में बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला भी शामिल हुए और उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सिस्टम के खिलाफ अपना विरोध जताया। इस पर विरोधी पार्टियों ने चुटकी ली और सरकार के इस कदम पर सवाल उठाए। वहीं, एलडीए अधिकारियों ने भी इस मुद्दे पर नाराजगी जताई। एलडीए के मुख्य अभियंता ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के जेई को हटा कर मुख्यालय संबद्ध कर दिया।
धरने में महासमिति के महासचिव विनय कृष्ण पाण्डेय समेत कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे। हालांकि, सबसे अधिक चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला, जो मौजूदा सरकार के हिस्से हैं, अपने ही सिस्टम के खिलाफ धरने पर क्यों बैठ गए। विरोधी दलों ने इसे लेकर सुगबुगाहट शुरू कर दी है और इस घटना को राजनीतिक दृष्टिकोण से भी देखा जा रहा है।
अब यह देखना होगा कि इस मुद्दे पर आगे क्या कदम उठाए जाते हैं और क्या चौराहे के पुनर्निर्माण को लेकर कोई ठोस हल निकाला जाएगा।