उत्तर प्रदेशगाजियाबाददेश-विदेश
गाजियाबाद:नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में चला अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान-4 लाख से ज्यादा वसूला जुर्माना

पुलिस बल के सहयोग से सिटी जोन अंतर्गत रमते राम रोड पर चला अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान
निगम का सड़कों तथा नालियों को कब्जा मुक्त करने का अभियान जारी 438000 का वसूला जुर्माना

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है वसुंधरा, मोहन नगर, कवि नगर तथा सिटी जोन में अभियान चलाया गया मार्गो को खाली करते हुए आवागमन सरल बनाया गया इसी क्रम में जुर्माने की वसूली भी की गई 438000 जुर्माना वसूला गया
सिटी जोन के अंतर्गत रमते राम रोड पर पुलिस बल के सहयोग से विशेष कार्यवाही की गई मार्गो को खाली कराया गया नालियों के ऊपर से अवैध अतिक्रमण हटाया गया जिसमें 87500 का जुर्माना वसूला गया




