उत्तर प्रदेशदेश-विदेशलखनऊ
Lucknow:ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर पीडब्ल्यूडी शहर को चमकाने में जुटा-पीएम मोदी समेत जुटेंगे तमाम उधोगपति
ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने आ रहे आगंतुकों का आवागमन आसान और सुरक्षित होगा-मनीष वर्मा
आयोजन स्थल तक जाने वाले सभी मार्गों को किया जा रहा सुदृढ़-मनीष वर्मा
आगंतुकों को लखनऊ में सुखद अनुभूति का अहसास होगा-मनीष वर्मा
सेतुओं और डिवाइडर की जा रही रंगाई-पुताई-PWD
रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग राजधानी लखनऊ में आगामी 19 फरवरी से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने आ रहे आगंतुकों के आवागमन को आसान और सुरक्षित बनाने में पूरी तरह लग गया है।

आयोजन स्थल तक जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों को सुदृढ़ किया जा रहा है सेतुओं डिवाइडर की रंगाई-पुताई कराई जा रही है, जिससे शहर का सौदर्यीकरण बढ़ेगा और आगंतुकों को लखनऊ में सुखद अनुभूति का अहसास होगा।
प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, लखनऊ के अधिशासी अभियंता श्री मनीष वर्मा ने बताया कि लामार्ट विद्यालय में तीन अस्थायी हैलीपैडों का निर्माण कराया जा रहा है।
आयोजन स्थल इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान जाने हेतु लामार्ट स्कूल से कालिदास चौराहा, 1090 चौराहा, समतामूलक चौराहा व लोहियापथ चौराहा एल-शेप उपरिगामी सेतु पर रंगाई-पुताई, फुटपाथ मरम्मत, डिवाइडर की रंगाई-पुताई सम्बन्धी कार्य चल रहा है तथा मार्ग की साफ-सफाई का भी कार्य प्रगति में है।





