LUCKNOW:लखनऊ जिलाधिकारी ने की बैठक
1 min read
जिलाधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाएं यथा-उ0प्र0 रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, मिषन वात्सल्य, स्पान्सरषिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य), मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, वन स्टाप सेन्टर, पति की मृत्यु उपरान्त् निराश्रित महिला पेंशन योजना एवं जनपद में संचालित राजकीय संस्थाओं आदि के टास्क फोर्स/समिति की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक के अन्तर्गत उ0प्र0 रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के सन्दर्भ में निर्देशित किया गया कि महिलाओं एवं बालिकाओं से सम्बन्धित (विषेषकर नाबालिग) अपराधिक प्रकरणों में अधिक संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता के साथ त्वरित कार्यवाही की जानी चाहिए एवं यथाशीघ्र योजना से सम्बन्धित गठित समिति द्वारा प्राप्त प्रकरणों की निष्पक्ष जांच करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए, साथ ही उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया गया कि महिलाओं एवं बालिकाओं से सम्बन्धित विषयों पर वर्तमान सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाना अपेक्षित है, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए। उ0प्र0 रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के लिए गठित जिला संचालन समिति के गाइडलाइन के अनुरूप कार्य किये जाने हेतु विषय विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग का आयोजन किया जाये।
जोखिम पूर्ण/आवश्यकता ग्रस्त परिस्थितियों में जीवनयापन करने वाले परिवार के बच्चों की पर्याप्त देखभाल एवं अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु पूरक सहायता के लिए मिशन वात्सल्य के अन्तर्गत संचालित इस्पॉन्सरशिप योजना/मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य) एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी द्वारा योजना के वृहद प्रचार प्रसार हेतु योजनाओं से सम्बन्धित पोस्टर, बैनर, पम्पलेट एवं साथ ही समकालीन प्रचार प्रसार के माध्यम से सोषल मीडिया प्लेटफार्म पर रील्स, वीडियो एवं वाॅयस संदेष इत्यादि के माध्यम से योजनाओं की जानकारी जनमानस तक पहुॅचाया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को सम्बोधित किया गया कि वर्तमान समय में किसी भी आवष्यकता ग्रस्त परिवार हेतु शासन स्तर से विभिन्न योजानाएं संचालित है, तत्क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त सरकारी अधिकारीगण एवं कर्मचारियों के मध्य समस्त कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में सम्वर्द्धन एवं संवेदीकरण जागरूकता होना आवश्यक है। समस्त योजनाओं के सफल संचालन हेतु प्रत्येक सरकारी कार्यालयों, सावर्जनिक स्थलों एवं सरकारी भवनों पर योजनाओं के पोस्टर, बैनर, पम्पलेट इत्यादि चस्पा करते हुए योजना से सम्बन्धित आवेदन पत्र आवष्यक मात्रा में उपलब्ध कराया जाए, ताकि समाज के अन्तिम व्यक्ति तक शासन की प्रत्येक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाया जा सके।
बैठक में निम्न अधिकारीगण अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ, अभियोजन अधिकारी, लखनऊ, जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ, जिला समाज कल्याण अधिकारी, लखनऊ, जिला समन्वयक, कौषल विकास मिषन, लखनऊ, जिला प्रोेबेषन अधिकारी, लखनऊ, जिला कार्यक्रम अधिकारी लखनऊ, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, लखनऊ, चिकित्सा अधीक्षक (रानी लक्ष्मी बाई संयुक्त चिकित्सालय, वीरागंना अवन्ती बाई महिला चिकित्सालय, लोकबन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय, लखनऊ), प्रतिनिधि थानाप्रभारी(कृष्णानगर/नगराम/आषियाना/काकोरी/बन्थरा/सआदतगंज/इन्दिरानगर/गुडम्बा/पारा, लखनऊ), रिसोर्स पर्सन (यूनिसेफ), पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) लखनऊ आदि उपस्थित रहे। ।