Lucknow:अतिक्रमण हटाने गए नगर निगम कर्मियों को ड्राई फ्रूट्स बेच रहे कश्मीरियों ने दौड़ा कर पीटा
1 min readअतिक्रमण हटाने गए नगर निगम कर्मियों को ड्राई फ्रूट्स बेच रहे कश्मीरियों ने दौड़ा कर पीटा
रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज
लखनऊ-
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वीआईपी रोड 1090 चौराहे के पास गोमती पुल पर सड़क किनारे ड्राई फ्रूट्स बेच रहे कश्मीरी युवकों ने नगर निगम कर्मियों के साथ अभद्रता की –
गोमती पुल स्थित लोहिया पथ पर सैकड़ो की तादात में कश्मीरी युवक ड्राई फ्रूट्स बेचते है, जिससे रास्ते मे रुक रुक कर लग्जरी गाड़ियों से लोग उतरकर ड्राई फ्रूट्स की खरीददारी करते है, जिसकी वजह से उक्त मार्ग पर जाम लग जाता है।
रविवार को राजधानी लखनऊ में उप राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शहर भर में यातायात ब्यवस्था बदली रही
लखनऊ नगर निगम जोन 4 के जोनल अधिकारी के मुताबिक उक्त वीआईपी मार्ग से कई वीआईपी मूमेंट था जिसकी वजह से ड्राई फ्रूट्स बेच रहे युवकों को आज के दिन ड्राई फ्रूट्स न लगाने की हिदायत दी गयी थी,
हिदायत देने के बावजूद भी ड्राई फ्रूट्स बेच रहे कश्मीरी युवकों ने अपनी दुकान नही हटाई तब निगम कर्मियों द्वारा उनके समान को ट्राली में रखकर के ताज होटल के पास वेंडिंग जोन में भेजा जा रहा था जिस पर ड्राई फ्रूट्स बेच रहे दुकानदारों ने हंगामा शुरू कर दिया और खुद ही नगर निगम की ट्राली में चढ़कर ड्राई फ्रूट्स को जमीन पर फेकने लगे, वही जब कर्मचारियों ने उक्त दुकानदारों को रोकना चाहा तो उन्होंने कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी, वही ड्राई फ्रूट्स बेच रहे कश्मीरी युवकों ने नगर निगम कर्मचारियों पर सामान फेकने का आरोप लगाया
कर्मचारियो से मार पीट के मामले में नगर निगम जोन के जोनल अधिकारी आकाश कुमार ने विभुति खण्ड थाने में तहरीर दी है , जिसके बाद उपद्रव कर रहे कई युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही करने की बात कह रही है।