September 8, 2024

Lucknow: लखनऊ के बच्चों ने जीता गोल्ड/सिल्वर/ब्रोंज मेडल-समाज सेवी के हाथों मिला मेडल

1 min read

ग्रिट ताइक्वांडो एकेडमी के सात बच्चो ने पूमसे और कियोरुगी में गोल्ड/सिल्वर/ब्रोंज मेडल जीता

लखनऊ- बीते चार नवम्बर को लखनऊ ताइक्वांडो एसोसिएशन की तरफ से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लखनऊ के विभिन्न स्कूलों से 400 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, तीसरे इंटर स्कूल डिस्ट्रिक ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 में जानकीपुरम स्थित ग्रीट ताइक्वांडो एकैडमी के सात बच्चो ने गोल्ड,सिल्वर,ब्रोंज मेडल जीता,

 

लखनऊ के समाज सेवी विवेक शर्मा ने ग्रिट ताइक्वांडो एकेडमी की विजेता पावनी,वैष्णवी,अमायरा,नमन को गोल्ड मेडल,अभिमन्यु को सिल्वर मेडल तथा रिदिमा और वैष्णव को ब्रोंज मैडल तथा सर्टिफिकेट देकर सम्माननित किया साथ ही सभी विजेता बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *