अपार्टमेंट की रजिस्ट्री में पार्किंग गायब- एलडीए के चक्कर लगा रहा 70 वर्षीय बुजुर्ग

लखनऊ यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद यह निर्देश साफ तौर पर जारी किया गया था कि आम जनता की शिकायतों को अधिकारी तत्काल संज्ञान में लेंगे , लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे है जो सरकार की किरकिरी कराने से बाज नही आ रहे जिसका जीता जागता उदाहरण एक 70 वर्षीय बुजुर्ग है जो लगातार लखनऊ विकास प्राधिकरण के चक्कर लगा रहा है ।
दरसल कुर्सी रोड स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण की योजना में बने सृष्टि अपार्टमेंट के आवंटी अनुराग वर्मा ने माह जुलाई 2019 में अपने फ्लैट का रजिस्ट्री कराया था , चार वर्ष बीत जाने के बाद भी आवंटी को प्राधिकरण ने कवर्ड पार्किंग की ब्यवस्था नही दी जबकि रजिस्ट्री के समय ही पार्किंग का शुल्क जमा करा लिया जाता है।
70 वर्षीय बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत
आवंटी बुजुर्ग अनुराग वर्मा का कहना है कि उन्होंने सन 2019 में सृस्टि अपार्टमेंट के सी ब्लाक में बने 1101 नम्बर फ्लैट का रजिस्ट्री कराया था ,और प्राधिकरण द्वारा उसी समय उनके फ्लैट की रजिस्ट्री के साथ साथ कवर्ड पार्किंग का भी पैसा जमा कराया गया था, कई बार लखनऊ विकास प्राधिकरण के चक्कर काटने के बाद अधिकारियों द्वारा मामले को देख लेने की बात कहकर टरका दिया गया, आवंटी अनुराग वर्मा का कहना है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से जब पार्किंग के बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि उक्त फ्लैट पर पार्किंग अलाट ही नही किया गया न ही हो सकता है, ऐसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग लाखो रुपये जमा करने के बावजूद भी अपनी गाड़ी को खड़ी करने के लिए दर बदर भटक रहा है।
अब अधिकारियों की उदासीनता के कारण अपार्टमेंट के बुजुर्ग आवंटी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।