Lucknow:नगर निगम के बाबुओ की मिलीभगत से ठेकेदारों में बढ़ी रार — सामुदायिक शौचालय में जड़ा ताला
1 min readनगर निगम की लापरवाही से दो ठेकेदार आपस मे भिड़े
स्वच्छ भारत मिशन के बाबुओ का खेल
एक ही सामुदायिक शौचालय 2 ठेकेदारों को दे दिया गया
नगर निगम के बाबुओ की मिलीभगत से ठेकेदारों में बढ़ी रार
सात्विक कंस्ट्रक्शन एन्ड ट्रेवल्स कंपनी को 2021 में जारी हुआ बंधा रोड का सुलभ शौचालय
11- 11 हजार रुपये कंपनी में जमा कराए राजस्व में
15 साल ले लिए जारी किया जाता है शौचालय का टेंडर
उक्त कंपनी को तत्कालीन अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह ने 21 में जारी किया था काम
स्वच्छ भारत मिशन के बाबुओ की मिलीभगत से उसी शौचालय का संचालन शिवा बायो गैस को भी मिला
अब अधिकारियों की मिलीभगत से शिवा बायो गैस के लोगो ने सुलभ पर जड़ा ताला
सात्विक कंपनी के मालिक विकास ने शिवा बायो गैस के कर्मचारियों पर मार पीट का लगाया आरोप
स्वच्छ भारत मिशन के बाबुओ का खेल
एक ही सामुदायिक शौचालय का संचालन दो ठेकेदारों के पास
बीती रात शिवा बायो गैस के कर्मचारियों ने उक्त सुलभ शौचालय पर किया कब्जा
सात्विक कम्पनी के मालिक विकास ने अलीगंज थाने में दी तहरीर
मार पीट ओर जबरन सुलभ पर कब्जा करने को लेकर दी तहरीर
थाना अलीगंज के बंधा रोड स्थित कूड़ा घर के पास बने सुलभ का मामला
दबंगो ने शौचालय में जड़ा ताला
एंकर-प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन को लखनऊ नगर निगम के स्वच्छ भारत मिशन में कार्यरत अधिकारी ओर बाबू लगा रहे है पलीता — ताजा मामला राजधानी लखनऊ के जोन तीन इलाके के सीतापुर रोड स्थित बंधा रोड का है जहां पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनता की सुविधा के लिए सामुदायिक सुलभ शौचालय संचालित होता है,, जानकारी के मुताबिक इस सुलभ शौचालय के संचालन का काम तत्कालीन अपर नगर आयुक्त ने सात्विक कंपनी को दिया था–
दो साल से संचालित कर रहे सात्विक कंपनी के प्रोपराइटर विकास उपाध्याय का कहना है कि उक्त शौचालय घर का काम 15 साल के लिए होता है बावजूद इसके स्वच्छ भारत मिशन के बाबुओ ने धोखेधड़ी से उक्त सुलभ घर का संचालन किसी ओर फर्म के नाम जारी कर दिया—
खबर यह भी है कि नगर निगम के इस कृत्य के बाद दोनों पक्षो में जमकर विवाद बढ़ गया है और जनता की सुविधा केंद्र पर ताला जड़ गया है–