Lucknow : प्रतिबंधित पॉलीथीन, अवैध प्रचार सामग्री, अतिक्रमण, बड़े बकायेदारो के विरुद्ध जोनवार अभियान
1 min readLucknow नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशों के क्रम में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में प्रतिबंधित पॉलीथीन प्रयोग, संग्रहण, परिवहन, निर्माण लगाये जाने पर सामग्री जब्त कर जुर्माना लगाये जाने, नगर के मार्गो/गलियों पर अतिक्रमण हटाकर क्षतिपूर्ति वसूल किए जाने, गृहकर का भुगतान नही करने वाले बड़े/छोटे गृहकर के बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की/सीजर की कार्यवाही हेतु निरन्तर जोनवार अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही गृहकर का भुगतान कराने एवं आम जनमानस को सुविधा प्रदान करने हेतु जोनवार कैम्प भी लगाये जा रहे है, जिस क्रम में आज जोनवार कार्यवाही का विवरण निम्नवत् हैः-
Lucknow : प्रतिबंधित पॉलीथीन, अवैध प्रचार सामग्री, अतिक्रमण, बड़े बकायेदारो के विरुद्ध जोनवार अभियान
जोन-1
अशोक मार्ग से श्रीराम टावर होते हुए मीराबाइ मार्ग से दैनिक जागरण चौराहा से यू०पी०टेक चौराहा से अमर उजाला तक अतिक्रमण, पॉलिथीन व मदवार लाइसेन्स शुल्क वसूली अभियान चलाया गया। जिसमें रोड पर अवैध अतिक्रमण कर खड़े 8 ठेलों 10 चार पहिया एवं 9 दो पहिया वाहनों को हटाया गया एवं न्यू बेरी रोड पर पॉलिथीन अभियान चलाया गया जिसमें संजय स्टोर, संजय कुमार से रू0 10000.00 पॉलिथीन का जुर्माना वसूला गया । उक्त स्थान पर ही अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध रू0 5000.00 का जुर्माना वसूल किया गया व लाईसेंस मद में लाईसेन्स शुल्क रु0 50000- ऑनलाईन चालान के माध्यम से जमा कराते हुये बनवाया गया एवं 2 होर्डिंग 25 क्यास्क बोर्ड, झण्डा, बैनर आदि को खम्भों से हटाया गया । उक्त अभियान का नेतृत्व जोनल अधिकारी, जोन-1 नन्द किशोर, कर अधीक्षक, विनय कुमार मौर्य, ओम प्रकाश सिंह द्वारा किया गया, जिसमें राजस्व निरीक्षक, राजा भैया, राजेश पाण्डेय, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, संजीव कुमार, कर विभाग एवं प्रवर्तन दल की टीम उपस्थित रही ।
जोन-3
झूलेलाल वाटिका बंधा रोड एवं डालीगंज पुल चौराहा से लगभग 40 अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया एवं झूलेलाल वाटिका स्थित मंदिर के पास 04 स्थायी अतिक्रमण हटाया एवं वेंडिंग शुल्क रू0 11000.00 जमा कराया गया। साथ ही जोन-3 क्षेत्रान्तर्गत लाईसेंस शुल्क वसूली हेतु वृहद अभियान चलाया गया जिसमें, 02 बीयर शॉप, 01 अंग्रेजी शराब की दुकान, 01 डायग्नोस्टिक सेण्टर एवं 02 मॉडल शॉप से कुल रू0 245000.00 लाईसेंस शुल्क जमा कराया गया।
जोन-4
लोहिया अस्पताल के सामने रोड से पेपर मिल कालोनी व जुगौली रोड के आस पास अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान में 2 सिलेन्डर तेला, 8 फेम, 2 पानी का डिब्बा व अन्य समान को जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त मनोज पाण्डेय चौराहा पर स्थित वेंडिग जोन से पत्रकारपुरम पर स्थित वेंडिग जोन एंव उसके आस पास की मार्केट में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 6 किलो पॉलीथीन को जब्त किया व साथ ही साथ क्षतिपूर्ति शुल्क रू० 14400 को जमा किया गया। उक्त अभियान श्री आकाश कुमार सहायक नगर आयुक्त/जोनल अधिकारी जोन-4 के नेतृत्व में चलाया गया अभियान के दौरान विजय शंकर कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव एवं 296 टीम अन्य स्टाफ एवं पुलिस बल की उपस्थिति में चलाया गया।
जोन-6
बालागंज चौराहे से दुबग्गा चौराहे के चारो तरफ अतिक्रमण अभियान चलाया गया। मुक्त किया गया। कार्यवाही के दौरान, अवैध रूप से लगे फलो के ठेलो को हटाते हुये चौराहे पर लगे हुये अवैध रूप 01 होर्डिग, 09 बैनर, 131 पोस्टर तथा 115 अन्य प्रचार सामग्री को हटवाया गया। साथ ही युजर चार्ज के रूप में रू0 2000/- का जुर्माना भी वसूला गया। इसके अतिरिक्त वार्ड आलमनगर व बालागंज में बड़े बकायेदारो के विरूद्ध कुर्की/सीलिंग की कार्यवाही की गयी जिसमें भवन संख्या – 545क / के0पी0-348 सुरेन्द्र यादव पर बकाया रू० 4,48,560/- भवन संख्या 546/970 नूरुल हसन हन्फी पर बकाया रू0 4,42,016/- भवन संख्या 546/ 1134 इन्तिजार हुसैन पर बकाया रू0 90,359/- होने तथा मौके पर भुगतान न होने के कारण भवन को सीज किया गया तथा आंशिक भुगतान के रू० 2,00,176 गृहकर प्राप्त किया गया है। उक्त कार्यवाही जोन-6 के कर अधीक्षक, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक, ई०टी०एफ० एवं 296 टीम की उपस्थिति में सम्पन्न की गयी।
जोन-7
जोन-07 द्वारा प्रतिदिन की विशेष कार्यवाही के दौरान सिन्गल यूज प्रतिबन्धित पॉलीथीन, गन्दगी व ट्रेड लाइसेन्स शुल्क न जमा करने वाले प्रतिष्ठान तथा अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध सी-ब्लाक हनुमान मन्दिर, सेक्टर-12 इन्दिरा नगर, इन्दिरा नगर मेट्रो स्टेशन के आस-पास एवं मटियारी चौराहा देवा रोड से पेट्रोल पम्प तक, आस-पास के क्षेत्र में अभियान चलाया गया। अभियान में प्रेम पनीर, मुलगई स्वाद चिनक आदि दुकानों/प्रतिष्ठान से पॉलीथीन का उपयोग करने पर रू० 3,000.00 व गन्दगी करने पर रू०-100.00 का जुर्माना वसूल किया गया तथा 3.8 किलोग्राम पॉलीथीन जब्त किया गया। अतिक्रमण व अवैध बैनर/पोस्टर इत्यादि प्रचार सामग्री के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए रू०-3,700.00 का जुर्माना किया गया तथा लाल पैथालॉजी से लाइसेन्स शुल्क रू०-5,000.00, अंग्रेजी शराब की दुकान से रू०-55,000.00 जमा कराया गया। इस प्रकार कुल रू०-66,800.00 शुल्क जुर्माना जमा किया गया। उक्त कार्यवाहीं में कर अधीक्षक श्री विपिन उपाध्याय, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक बृजेश प्रजापति, विजेता द्विवेदी, राजस्व निरीक्षक राहुल यादव, पल्लवी अस्थाना, शिवेन्द्र मिश्रा व प्रवर्तन दल 296 की टीम व अन्य स्टॉफ कि उपस्थिति में सम्पादित की गयी।
जोन-8
आशियाना थाना के अन्तर्गत रजनी खण्ड व पी०जी०आई० थाना क्षेत्रान्तर्गत रायबरेली रोड व उतरेठिया बाजार एवं सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्रान्तर्गत मेदांता हास्पिटल के आस-पास से अवैध प्रचार समाग्री व अस्थाई ठेलो के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत 30 बैनर, 60 छोटी होर्डिंग व 30 पोस्टर व फलो व सब्जी के अस्थाई ठेलो को हटवाया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी के नैतृत्व में कर अधीक्षक ओम प्रकाश सोनी, राजस्व निरीक्षक देवी शंकर दुबें व प्रवर्तन विभाग जोन-8 (296) की उपस्थिति में चलाया गया। जोन-8 क्षेत्रान्तर्गत बडे बकायेदारो से डोर-टू-डोर सम्पर्क किया गया, जिससे कुल रू०-10,50,000.00 वसूली की गयी ।