उत्तर प्रदेशदेश-विदेशलखनऊ

लखनऊ में आगामी नवरात्रि पर्व के लिए महापौर ने किया मन्दिरों का निरक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

आगामी नवरात्रि पर्व के दृष्टिगत मा महापौर ने किया मन्दिरों का निरक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अगले नौ दिनों तक श्रद्धालुओं के लिए सकुशल व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश

रितेश श्रीवास्तव-स्टार न्यूज़ भारत

आगामी नवरात्रि के पावन पर्व को वृहद रूप से सफल बनाने एवं नगरवासियों/श्रद्धालुओं हेतु सकुशल व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 14 अक्टूबर को मा. महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी के द्वारा आठ जोनों में से चार जोनों का निरीक्षण कर वहां मौजूद मंदिरों की वर्तमान वस्तुस्थिति को जाना और अगले नौ दिनों तक श्रद्धालुओं को विशेष सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं प्रदान किये जाने के निर्देश दिए गए। मा. महापौर जी के द्वारा ज़ोन 06 ज़ोन 02 जोन 01 एवं ज़ोन 08 के निरीक्षण में दिए गए निर्देश निम्नवत हैं:-

सर्वप्रथम मा. महापौर जी के द्वारा चौक क्षेत्र में स्थित काली माता मंदिर जहां नवरात्रि में हज़ारों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है, वहाँ का निरीक्षण किया गया।मंदिर के महंत से मिल कर उनकी समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द सभी समस्याओं एवं मन्दिर में आवश्यक व्यवस्थाओं को स्थाई रूप से उपलब्ध कराए जाने से आश्वस्त किया।इस दौरान आगामी त्यौहार के दृष्टिगत मंदिर प्रांगण में समस्त सकुशल व्यवस्थाओं को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए गए।

तदक्रम में शास्त्री नगर में दुर्गा माता मंदिर, कालीबाड़ी मंदिर एवं बंगलाबाजर में चंद्रिका देवी मंदिर का निरीक्षण कर मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए नगर निगम द्वारा साफ सफाई, लाईट, शौंचालय इत्यादि व्यवस्थाओं को अगले नौ दिनों तक प्रमुखता से उपलब्ध कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

शहर के अंतर्गत आठों जोनों में उक्त सभी सुविधाओं का बेहतरी के साथ व्यवस्थापन सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जोनल अधिकारियों को दिए गए।साथ ही मन्दिर के आस पास के क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ सफाई, फॉगिंग एवं एन्टी लार्वा का छिड़काव इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त निरीक्षण में क्षेत्रीय मा. पार्षदगण, अपर नगर आयुक्त श्री अवनींद्र कुमार सहित सम्बंधित जोनल अधिकारी सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button