लखनऊ- समाज सेवी के X (ट्वीट) करते ही सुएज कंपनी ने किया जनहित का काम
1 min readलखनऊ- समाज सेवी के X (ट्वीट) करते ही सुएज कंपनी ने किया जनहित का काम
लखनऊ- राजधानी लखनऊ में सीवर मेन्टेनेन्स का कार्य स्वेज़ कंपनी के हाथों में है , किसी भी तरह की सीवर संबंधी समस्या से निपटने के लिए जल निगम ने इस कंपनी को कार्य सौपा है। फिलहाल लखनऊ में अभी भी कई ऐसी जगह है जहां पर सीवर के चेम्बर का हाल बेहाल है। ताजा मामला जानकीपुरम इलाके के आकांक्षा चौराहे का है जहां पर 3 से ज्यादा सीवर के चैंबर की हालत बहुत खराब थी जिसका शिकायत के बाद भी कोई अधिकारी संज्ञान नही ले रहा था।
ऐसे में लखनऊ जनकल्याण महासमिति के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाज सेवी विवेक शर्मा ने जनता के इस हितकारी मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और संबंधित छतिग्रस्त सीवर का फोटो ट्वीटर (x) के माध्यम से जिम्मेदारों तक शिकायत कर दिया।
जिसके बाद सीवर मेन्टेनेन्स कंपनी (सुवेज) के सुपरवाइजर आदित्य शर्मा ने ट्वीट (x) का संज्ञान लेते हुए तत्काल उस छतिग्रस्त सीवर के चैंबर को ठीक कराया ।
वही समाज सेवी विवेक शर्मा ने बताया कि शहर के भिन्न भिन्न इलाको से लोग उनके पास समस्या साझा करते रहते है और वो ट्वीट तथा आईजीआरएस के माध्यम से उन सभी समस्याओं को जिम्मेदारों तक पहुचाते रहते है। समाज सेवी विवेक शर्मा ने बताया कि इस सीवर के सड़क में धसने की सूचना स्थानीय लोगो ने दी थी जिसके बाद मामले को ट्वीट के माध्यम से जिम्मेदारो तक उन्होंने पहुचाया।
वही ट्वीट करने के महज चंद घण्टो में उक्त टूटे हुए सीवर का मेन्टेनेन्स कार्य स्वेज़ कंपनी द्वारा करा दिया।