माह के पहले शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय में लगा संपूर्ण समाधान शिविर, 78 शिकायतें दर्ज- जोन 3 की बदहाली का उठा मुद्दा- न पानी न लिफ्ट बुजुर्ग दिव्यांग हो रहे परेशान

माह के पहले शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय में लगा संपूर्ण समाधान शिविर, 78 शिकायतें दर्ज- जोन 3 की बदहाली का उठा मुद्दा- न पानी न लिफ्ट बुजुर्ग दिव्यांग हो रहे परेशान
रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज
लखनऊ।
माह के पहले शुक्रवार के अवसर पर शुक्रवार को लखनऊ नगर निगम मुख्यालय में महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शहरभर से पहुंचे नागरिकों की कुल 78 शिकायतें दर्ज की गईं, जिन पर महापौर ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र एवं प्रभावी समाधान के निर्देश दिए।
शिविर के दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार भी मौजूद रहे और उन्होंने स्वयं जनता की समस्याओं को सुना। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसी दौरान ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के महासचिव एवं समाजसेवी starnewsbharat.com
विवेक शर्मा ने जोन-3 स्थित स्मार्ट कार्यालय की बदहाली को लेकर एक लिखित शिकायत पत्र महापौर को सौंपा। शिकायत में बताया गया कि कार्यालय में पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है, जबकि लिफ्ट लगभग दो माह से बंद पड़ी है, जिससे बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए महापौर सुषमा खर्कवाल एवं नगर आयुक्त गौरव कुमार ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्या का समाधान कराने के निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नागरिक सुविधाओं में लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी।
नगर निगम द्वारा आयोजित इस समाधान शिविर को आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।



