लखनऊ इन्दिरा नगर में सड़क पर दबंगों का कब्ज़ा, एक साल से शिकायतें, ज़ोन-7 के अधिकारी मौन

लखनऊ | इंद्रा नगर में सड़क पर दबंगों का कब्ज़ा, एक साल से शिकायतें, ज़ोन 7 के अभियंता मौन
“मैं ना देखूंगा, मैं भी ना सुनूंगा… समस्याओं को मैं ना समझूंगा” —
कुछ ऐसा ही रवैया इन दिनों लखनऊ नगर निगम (LMC) अभियंत्रण विभाग, ज़ोन–7 के जिम्मेदार अधिकारियों का देखने को मिल रहा है।
मामला इंद्रा नगर स्थित वार्ड शहीद भगत सिंह के दीन दयाल पुरम कॉलोनी का है, जहाँ आम रास्ते पर दबंग अतिक्रमणकारियों द्वारा दीवार खड़ी कर सड़क को ही अतिक्रमित कर लिया गया है। इस अवैध कब्ज़े से मोहल्लेवासियों का आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है।
इस गंभीर जनसमस्या को लेकर क्षेत्रीय निवासियों ने बीते एक वर्ष से लगातार शिकायतें दर्ज कराईं। स्थानीय लोगों ने ज़ोन अभियंताओं से लेकर नगर निगम के उच्चाधिकारियों तक को स्थिति से अवगत कराया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
इस मुद्दे को समाजसेवी विवेक शर्मा ने प्रमुखता से उठाते हुए सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा साझा की और संबंधित विभाग में औपचारिक शिकायत भी दर्ज कराई। वहीं, इस अतिक्रमण की खबर स्टार न्यूज़ भारत द्वारा भी पहले ही प्रकाशित की जा चुकी है, इसके बावजूद ज़मीनी स्तर पर हालात जस के तस बने हुए हैं।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि दबंग अतिक्रमणकारियों के सामने अभियंता और अधिकारी रीढ़विहीन नजर आ रहे हैं, जिसके चलते सार्वजनिक सड़क आज भी अतिक्रमण की गिरफ्त में है।
अब सवाल यह उठता है कि
👉 क्या नगर निगम जनसमस्याओं को लेकर केवल कागज़ी कार्रवाई तक सीमित है?
👉 आख़िर ज़ोन–7 के जिम्मेदार अधिकारी कब सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराएंगे?
क्षेत्रीय नागरिकों और समाजसेवियों ने नगर निगम से मांग की है कि जनहित में तत्काल कार्रवाई कर सड़क को मुक्त कराया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके। चेतावनी दी गई है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन का रास्ता भी अपनाया जा सकता है।



