लखनऊ

लखनऊ | विधानसभा के सामने उठी संजय सेतु के निर्माण की मांग, संजीव सिंह राठौर ने जनप्रतिनिधियों को घेरा

लखनऊ | विधानसभा के सामने उठी संजय सेतु के निर्माण की मांग, संजीव सिंह राठौर ने जनप्रतिनिधियों को घेरा

विधानसभा भवन, लखनऊ के सामने खड़े होकर सामाजिक कार्यकर्ता संजीव सिंह राठौर ने जनपद बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती एवं बलरामपुर के माननीय जनप्रतिनिधियों से घायल संजय सेतु (घाघरा पुल) के शीघ्र निर्माण की ज़ोरदार मांग उठाई।

उन्होंने कहा कि संजय सेतु देवीपाटन मंडल की जीवनरेखा है, लेकिन लंबे समय से यह पुल जर्जर अवस्था में है। इसके बावजूद अब तक इसके निर्माण को लेकर कोई ठोस और प्रभावी पहल नहीं की गई है। इस लापरवाही के कारण क्षेत्र के लाखों नागरिकों को आवागमन, व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
संजीव सिंह राठौर ने जनप्रतिनिधियों से सीधा सवाल किया कि

आख़िर घायल संजय सेतु का निर्माण कब होगा?”
उन्होंने सरकार से मांग की कि इस गंभीर जनहित के मुद्दे को प्राथमिकता में लेते हुए तत्काल समयबद्ध योजना घोषित की जाए और निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाए।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़े इस मुद्दे पर अब चुप्पी स्वीकार्य नहीं है और जब तक संजय सेतु के निर्माण की ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक जनता अपने अधिकारों के लिए आवाज़ उठाती रहेगी।

Related Articles

Back to top button