“लोहिया पार्क में गूंजी ढोल की थाप, Fittest Squad ने जोश से मनाई दीवाली”

लखनऊ। शहर के प्रमुख फिटनेस ग्रुप “Fittest Squad” ने हर वर्ष की परंपरा को निभाते हुए इस बार भी पूरे जोश और उत्साह के साथ दीवाली का पर्व मनाया। आयोजन स्थल लोहिया पार्क को दीपों और मोमबत्तियों की रोशनी से इस तरह सजाया गया कि पूरा पार्क सुनहरी आभा में नहा उठा। सदस्यों ने फूलों से आकर्षक रंगोली बनाकर वातावरण को और भी मनमोहक बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और फिटनेस ओथ के साथ हुई, जिसके बाद ढोल की थाप पर सभी सदस्य थिरकते नजर आए। फूड स्टॉल्स पर हेल्दी और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते हुए सभी ने फिटनेस और खुशियों का अनोखा संगम मनाया।
“Fittest Squad” के सदस्यों ने बताया कि ऐसे आयोजन टीम भावना, दोस्ती और आपसी जुड़ाव को मजबूत करने के साथ फिटनेस के प्रति समर्पण को भी बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम के अंत में आतिशबाजी ने पूरे माहौल को आलोकित कर दिया।
दीवाली की यह शाम “Fittest Squad” के लिए रोशनी, संगीत, फिटनेस और उमंग का यादगार संगम बन गई।



