May 9, 2025

लखनऊ- LDA मुख्य अभियंता पहुचे सृष्टि अपार्टमेंट-आवंटियों ने लगा दी समस्याओ की झड़ी—

1 min read

मुख्य अभियंता पहुचे सृष्टि अपार्टमेंट आवंटियों ने लगा दी समस्याओ की झड़ी—

बेसमेंट की फर्स में छेद देख मुख्य अभियंता के कान हुए खड़े

सैकड़ो खामियों से बना है सृष्टि अपार्टमेंट

बिल्डिंग के बेसमेंट में भरता है बरसात का पानी

इंजीनियर नही कर पा रहे कोई जतन

बिल्डिंग की सीपेज दूर करने में नाकाम अभियंता

बेसमेंट पार्किग की छत में दिखने लगा स्लैब का सरिया

दीवारों मे सैकड़ो छेद कर निकाला जाता है पानी

पूरे बेसमेंट का हाल बेहाल अभियंता भी हुए हलकान

कई एक्सपर्ट को दिखाया गया काम लेकिन बिल्डिंग में अनियमितता देखते ही हाथ किये खड़े

 

लखनऊ- रविवार को राजधानी लखनऊ के कुर्सी रोड स्थित सृष्टि अपार्टमेंट में लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता ए के सिंह पहुचे जहा उन्होंने आवंटियों से समस्याओ के बारे में जानकारी ली।
अपार्टमेंट के निवासियों ने एक एक कर के कई समस्याए गिनाई जिसमे से बेसमेंट में जलभराव बाथरूम में सीपेज कई दिनों से लिफ्ट का बंद होना जल निकासी की समस्यों से अवगत कराया । सृस्टि अपार्टमेंट निवासी रवि वर्मा ने लिफ्ट के बारे में जानकारी देते हुए अभियंता को बताया कि सप्ताह भर से एक लिफ्ट बंद पड़ी है जिससे लोगो को काफी समस्या उतपन्न हो रही है ।

 

वही ए तथा जी ब्लाक के निवासियों ने बाथरूम में सीपेज की समस्या को बताया जिस पर मुख्य अभियंता ने समस्या को जल्द ठीक कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता को दिए।
अपार्टमेंट के निवासी विवेक शर्मा ने मुख्य अभियंता ए के सिंह से शिकायत करते हुए कहा कि बेसमेंट में जलभराव को समाप्त करने के लिए जिम्मेदारों ने प्रथम तल बेसमेंट में जगह जगह छेद कर (होल) बना दिया जिसकी वजह से बिल्डिंग की नींव में पानी जमा हो रहा है और भूतल में सीपेज हो रहा जिससे बहुमंजिला बिल्डिंग की नींव कमजोर हो सकती है। वही इस मामले में मुख्य अभियंता ने तत्काल कार्यदाई संस्था के ठेकेदार व अनुरक्षण कंपनी तथा एक्सपटर्स को मौके पर बुलाया और जल्द इस समस्या को ठीक कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता राजकुमार,सहायक अभियंता गौरव सिंह व अवर अभियंता सरोज कुमार मौजूद रहे।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)