उत्तर प्रदेशदेश-विदेशलखनऊ

लखनऊ- टिकट घर पर 3 दिन से बीमार पड़ा रहा बेजुबान बंदर-जिम्मेदारों ने मोड़ा मुँह-समाज सेवी ने बढ़ाया कदम

लखनऊ- टिकट घर पर 3 दिन से बीमार पड़ा रहा बेजुबान बंदर-जिम्मेदारों ने मोड़ा मुँह-समाज सेवी ने बढ़ाया कदम

 

लखनऊ- स्टार न्यूज़ भारत- डेस्क
राजधानी लखनऊ में पशु प्रेमियो की उदासीनता और विभागों की अनदेखी के कारण एक बेजुबान बंदर दर्द से कराहता रहा ,लगातार 3 दिन से बीमार बंदर अपने हालात पर बेबस उस टिकट घर पर टकटकी लगाए बैठा रहा जहां से हजारों लोगों ने काउंटर से टिकट खरीदा, लेकिन किसी यात्री की नजर उस असहाय बेजुबान प्राणी पर नही पड़ी,

आपको बता दे कि शुक्रवार को 3 दिन बीत जाने के बाद चारबाग स्थित बड़ी लाइन रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर इस बीमार बंदर पर एक यात्री की नजर पड़ती है उसके बाद उस यात्री ने टिकट काउंटर पर बैठे शादाब से बंदर के बीमार होने के बारे में कहा, हलाकि शादाब ने पशुपालन विभाग से लेकर नगर निगम तक मामले को बताया लेकिन सभी विभाग मामले को टरकाते रहे इतना ही नही वन्य जीवो के उपचार के लिए 1961 की सेवा भी उस बन्दर के इलाज के लिए फेल साबित हुई।

 

समाज सेवी ने बढ़ाया हाथ—
वही जब इस मामले की जानकारी लखनऊ जनकल्याण महासमिति के उपाध्यक्ष एवं समाज सेवी विवेक शर्मा को मिली तो समाज सेवी ने 3 दिन से बीमार पड़े बंदर की फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से भारत सरकार के रेल मंत्री,जीआरपी, डीआरएम,वन विभाग ,नगर निगम तथा लखनऊ सहित दिल्ली तक के जिम्मेदारों तक ट्वीट (एक्स) कर दी ।

ट्वीट करने के चंद घण्टो बाद ही रेलवे प्रशासन के अधिकारियों की नींद उड़ गई और फिर उस बीमार बंदर को ढूढने रेलवे की टीम स्टेशन छान मारी लेकिन बंदर को नही ढूंढ पाए, उसके बाद रेलवे ने मामले की जानकारी नगर निगम को दी नगर निगम ने वन विभाग को सूचित किया तब तक मामला लखनऊ से लेकर दिल्ली तक पहुचने लगा , हरकत में आई वन विभाग की टीम ने कुछ घण्टे के बाद उस बीमार बंदर को रेस्क्यू किया और उसे अस्पताल ले गयी। वही इस पूरे मामले की जानकारी पशुपालन मंत्री के साथ साथ मुख्यमंत्री कार्यालय तक भी पहुच गयी जिसके बाद तीनों विभाग के अधिकारियों के हाथ पाव फूल गये।

हलाकि खबर लिखे जाने तक वन विभाग की टीम ने बीमार बंदर को रेस्क्यू किया ओर अस्पताल ले जाया गया जहां बंदर का उपचार चल रहा अधिकारियों के मुताबिक अब बंदर को पहले से आराम है, वही पूरे इस पूरे मामले को उठाने वाले समाज सेवी विवेक शर्मा को लोग सोशल मीडिया के जरिये बधाई दे रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button