May 10, 2025

जलभराव से राहत को नगर निगम की बड़ी पहल: नालों की सफाई और अतिक्रमण हटाने का व्यापक अभियान शुरू

1 min read

जलभराव से राहत को नगर निगम की बड़ी पहल: नालों की सफाई और अतिक्रमण हटाने का व्यापक अभियान शुरू

कानपुर, 09 मई 2025। आगामी वर्षा ऋतु के दौरान जलभराव, जाम और गंदगी की समस्या से शहरवासियों को राहत दिलाने के उद्देश्य से नगर निगम कानपुर द्वारा सतत सफाई एवं अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। शासन के निर्देशों के अनुपालन में आज नगर आयुक्त श्री सुधीर कुमार ने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।

नगर आयुक्त ने सीसामऊ बकरमंडी स्थित स्लाटर हाउस के पास नाले का निरीक्षण करते हुए तत्काल सीएनडी वेस्ट हटाने और 15 दिनों के भीतर नाला पूरी तरह साफ करवाने के निर्देश दिए। वहीं, भगवत दास घाट के निकट नाले की सफाई पर संतोष जताते हुए, आसपास के अन्य नालों की सफाई, जाली लगवाने तथा सिल्ट को प्लांट पहुंचाने के निर्देश दिए।

किदवई नगर, के ब्लॉक स्थित नाले की सफाई पर भी संतोष जताते हुए सिल्ट हटाने का आदेश दिया गया। इसके साथ ही नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि नगर निगम द्वारा गठित नाला सफाई समिति के अंतर्गत सभी वरिष्ठ अधिकारी अपने-अपने जोन में नियमित निरीक्षण कर दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कार्य शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

संयुक्त अतिक्रमण हटाओ अभियान भी हुआ तेज

इसी क्रम में माननीय महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत आज विभिन्न जोनों में प्रभावी कार्रवाई की गई।

  • जोन-2: श्याम नगर (गुप्ता होटल से रामपुरम गेट-1 तक) नाले की सफाई व अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया, जिसमें 7 टिन शेड, 5 जालियां व एंगल हटाए गए।
  • जोन-3: वार्ड-18, J-2 पार्क के आसपास 30 अस्थायी व 4 स्थायी अतिक्रमण हटाए गए। यह कार्य जोनल अधिकारियों, अभियंताओं, स्वास्थ्य व राजस्व निरीक्षकों तथा पुलिस बल की उपस्थिति में किया गया।

इसके अतिरिक्त, कानपुर नगर निगम के सभी जोनों में अवैध विज्ञापन हटाने का अभियान भी चलाया गया। इसके अंतर्गत 450 किओस्क, 65 बिलबोर्ड, 35 रोड क्रॉस बैनर तथा 02 होर्डिंग के पर्दे हटाए गए। कुल 552 अवैध विज्ञापन-पटों को हटाया गया।

नगर निगम की यह सक्रियता वर्षा ऋतु से पहले शहर को जलभराव और अतिक्रमण से मुक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे इस अभियान में सहयोग करें।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)