उत्तर प्रदेशदेश-विदेशनगर निगम लखनऊलखनऊ

नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के लक्ष्य से आगे निकला लखनऊ नगर निगम-जोन सात ने वसूला 52.44 करोड़ का टैक्स

नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के लक्ष्य से आगे निकला लखनऊ नगर निगम

वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1200 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली, जोन-7 ने 6.44 करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज की

लखनऊ नगर निगम ने इस वित्तीय वर्ष में 1000 करोड़ रुपये के लक्ष्य को पार करते हुए 1200 करोड़ रुपये की कर एवं कर-केतर वसूली कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के नेतृत्व में सभी जोनों ने जबरदस्त मेहनत की, जिसका परिणाम यह ऐतिहासिक उपलब्धि रही।

जोन-7 की शानदार उपलब्धि

इसी कड़ी में नगर निगम जोन-7 ने इस बार हाउस टैक्स वसूली में 6 करोड़ 44 लाख रुपये की वृद्धि दर्ज की है। जोनल अधिकारी आकाश कुमार ने जानकारी दी कि पिछले वित्तीय वर्ष में जोन-7 को 46 करोड़ रुपये की कर वसूली हुई थी, जबकि इस बार यह आंकड़ा 52.44 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

वित्तीय वर्ष 2024-25 की कर वसूली:

  • पिछले वित्तीय वर्ष (2023-24) की कुल वसूली: 46 करोड़ रुपये
  • इस वित्तीय वर्ष (2024-25) की कुल वसूली: 52.44 करोड़ रुपये
  • वृद्धि: 6.44 करोड़ रुपये

जोनल अधिकारी आकाश कुमार का बयान

जोनल अधिकारी आकाश कुमार ने बताया कि नगर निगम की सख्ती, डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और करदाताओं को समय पर भुगतान के लिए प्रेरित करने जैसी रणनीतियों से यह उपलब्धि हासिल हुई। उन्होंने कहा,
“हमने करदाताओं को लगातार जागरूक किया और बकायेदारों पर उचित कार्रवाई की, जिससे वसूली में बढ़ोतरी हुई।”

लखनऊ नगर निगम की ऐतिहासिक सफलता

नगर निगम की इस बड़ी उपलब्धि से शहर के विकास कार्यों को नई रफ्तार मिलेगी। बढ़ा हुआ राजस्व सड़क निर्माण, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था जैसे बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में सहायक होगा।

भविष्य की रणनीति

नगर निगम का अगला लक्ष्य कर वसूली को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाना है। डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने, करदाताओं को प्रोत्साहन देने और बकायेदारों पर कड़ी कार्रवाई करने जैसी रणनीतियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button