देश-विदेशलखनऊ

लखनऊ;खुला नाला और उसमे बहता मलबा देख बीजेपी विधायक ने अधिकारियों की लगाई फटकार

खुला नाला और उसमे बहता मलबा देख विधायक ने अधिकारियों की लगाई फटकार

लखनऊ पूर्वी विधायक ओपी श्रीवास्तव ने मंगलवार को नगर निगम व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में जल भराव, सीवर चोकिंग, सड़क मरम्मत, नालों की सफाई मार्गप्रकाश आदि समस्याओं को लेकर सघन निरीक्षण किया और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान स्वेज इंडिया अधिकारियों को बाबू जगजीवन राम वार्ड में जलभराव व सीवर जाम के समाधान के आदेश दिए। इंदिरानगर सेक्टर 15 में जलकल विभाग के अधिकारियों को महिलाओं की जलभराव शिकायत पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पटेल नगर इंदिरानगर में अमलतास एंक्लेव में इंजीनियर महेश वर्मा को सड़क निर्माण के आदेश दिए। यहाँ उन्होंने सफाई पर नाराज़गी जताई। पटेल नगर में गंदगी का अंबार देख नगर निगम अधिकारियों को फटकार भी लगाई। इस्माइलगंज वार्ड में सेतुआ नाले के चौड़ीकरण सहित कवर्ड नाले का नवनिर्माण तथा सेतुआ तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए चीफ इंजीनियर महेश वर्मा को लाइट और फव्वारे लगाने के आदेश दिए। पंचवटी कामता में जलकल महाप्रबंधक कुलदीप सिंह को पानी आपूर्ति के निर्देश दिए। जूनियर इंजीनियर धनीराम को फटकार लगाई। सेक्टर 8 सुषमा हॉस्पिटल के पास अपर नगर आयुक्त ललित कुमार और जोनल अधिकारी आकाश कुमार को भयंकर ट्रैफिक जाम की समस्या के दृष्टिगत रोड पर बने अवैध वेंडिंग को हटाने के आदेश दिए। इसके बाद एच.ए.एल. सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए, पटरी दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के भी आदेश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button