लखनऊ महापौर को महासमिति के महासचिव ने याद दिलाया ओपन जिम बनाने का वादा
1 min read
महापौर को महासमिति महासचिव ने याद दिलाया ओपन जिम बनाने का वादा
लखनऊ: ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के महासचिव विवेक शर्मा ने शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय में चल रहे सम्पूर्ण समाधान शिविर में महापौर सुषमा खर्कवाल को उनके द्वारा किए गए जनहित कार्यों के वादे को याद दिलाते हुए पत्र सौंपा।
कुछ महीने पहले कुर्सी रोड स्थित सृष्टि अपार्टमेंट में नगर निगम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में महापौर और नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए क्षेत्र के विकास कार्यों की बात की थी। इस दौरान उन्होंने जानकीपुरम विस्तार स्थित बहुखंडीय आवासीय योजनाओं में शामिल (सृष्टि, अपार्टमेंट )के परिसर में ओपन जिम लगाए जाने का वादा किया था।
लेकिन छह महीने से अधिक समय बीतने के बाद भी जब इस वादे पर कोई कार्य नहीं हुआ, तो विवेक शर्मा ने महापौर को पत्र के माध्यम से याद दिलाया। पत्र में उन्होंने कहा कि छह महीने पहले आयोजित कार्यक्रम में महापौर ने ओपन जिम लगाने का वादा किया था, लेकिन अब तक यह संभव नहीं हो पाया। साथ ही, उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पिछले एक महीने से विस्तारित क्षेत्रों के अपार्टमेंट वासियों द्वारा बीते चार वर्षों का गृहकर भी जमा किया जा रहा है।
महासमिति के महासचिव ने महापौर से निवेदन किया कि ओपन जिम लगाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिल सके। महापौर ने इस पर भरोसा दिलाया कि इस वादे पर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा।
समाजसेवी विवेक शर्मा के इस प्रयास से क्षेत्रवासियों में उम्मीद बंधी है कि उनके हितों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम विकास कार्यों को प्राथमिकता देगा।