लखनऊ- कमिश्नरेट में तैनात निरीक्षक नितीश श्रीवास्तव को मिला DG Commendation Disc- Gold

पुलिस का मान बढ़ाने वाले नितीश श्रीवास्तव गोल्ड मेडल से नवाजे गए
लखनऊ, 26 जनवरी 2025:
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तरप्रदेश पुलिस के कई कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। राजधानी लखनऊ के गुडम्बा थाने में तैनात तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक नितीश श्रीवास्तव को उनकी शानदार पुलिसिंग के लिए “गोल्ड मेडल” से नवाजा गया।
यह पुरस्कार उन्हें कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराधों को प्रभावी तरीके से नियंत्रित करने और जनता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए दिया गया। नितीश श्रीवास्तव की मेहनत और समर्पण से लोग उन्हें आदर्श पुलिस अधिकारी मानने लगे उनके कार्यों की सराहना करते हुए पुलिस विभाग ने यह पुरस्कार प्रदान किया।
इस सम्मान से न केवल नितीश श्रीवास्तव का हौसला और बढ़ा है, बल्कि यह उनके जैसे पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित कई अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्तित्व भी मौजूद रहे।