लखनऊ विकास प्राधिकरण की कमान संभालते ही प्रथमेश कुमार की ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई भूखंडों और भवनों को किया सील

रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज
लखनऊ, 15 दिसंबर: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के नए सचिव प्रथमेश कुमार ने पदभार संभालने के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। उनके निर्देश पर LDA ने बिना मानचित्र पास किए गए कई भूखंडों और भवनों को सील कर दिया है। यह कार्रवाई गैरकानूनी निर्माणों और अवैध विकास को रोकने के लिए की गई है।
प्रथमेश कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अब लखनऊ में अवैध निर्माणों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन भूखंडों और भवनों का निर्माण बिना मंजूरी के हुआ है, उन्हें तुरंत सील किया जाएगा, और इस कार्रवाई में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी।
इन अवैध निर्माणों में व्यावसायिक और आवासीय दोनों प्रकार की संपत्तियाँ शामिल हैं। LDA के अधिकारियों का कहना है कि यह कदम शहर में नियमित और योजनाबद्ध विकास को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। इस कार्रवाई से शहर के नागरिकों को यह संदेश दिया जा रहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रथमेश कुमार की यह पहल LDA की छवि सुधारने और लखनऊ में सही तरीके से विकास करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।