लखनऊ में हेल्थ कैम्प का आयोजन, गरीब और मेधावी विद्यार्थियों को मिला प्रोत्साहन
1 min readलखनऊ में हेल्थ कैम्प का आयोजन, गरीब और मेधावी विद्यार्थियों को मिला प्रोत्साहन
राजधानी लखनऊ के पंतनगर स्थित पूर्णानंद तिवारी सेवा संस्थान द्वारा आज एक विशेष हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में लोहिया अस्पताल के कई विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन प्रदान करना था। इस मौके पर पात्र विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता दी गई, जबकि मेधावी छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि के तौर पर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. सी.एम. सिंह, लोहिया अस्पताल के हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. भुवन तिवारी, और लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. सी.एम. सिंह और डॉ. भुवन तिवारी ने स्वास्थ्य जागरूकता पर जोर देते हुए स्टार न्यूज़ भारत से खास बातचीत में लोगों से अपील की कि वे नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। उन्होंने हेल्थ कैम्प जैसे आयोजनों को समाज में सकारात्मक बदलाव का एक सशक्त माध्यम बताया।
पूर्णानंद तिवारी सेवा संस्थान की इस पहल को स्थानीय निवासियों ने सराहा और कहा कि ऐसे आयोजन कमजोर वर्गों के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होते हैं।