LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने पारिजात अपार्टमेंट का किया निरीक्षण

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को अयोध्या मार्ग स्थित पारिजात अपार्टमेंट का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के साथ LDA के तमाम अभियन्ता तथा कार्यदाई संस्था के कर्मचारी मौजूद रहे —

पारिजात अपार्टमेंट के आवंटियो के साथ आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने अपार्टमेंट की समस्याएँ गिनाई —
अपार्टमेंट के निवासी समर विजय सिंह ने प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से परिसर में फाइनल पुताई ,अन्य निकास द्वार ,पानी की टंकी से रिसाव ,कूड़ा निस्तारण जैसी कई समस्याओं से अवगत कराया—-

वही एक ओर परिसर में अधूरे कार्य पड़े होने के कारण आरडब्लूए ने परज़ोर तरीक़े से काम पूर्ण होने के बाद हैंडओवर लेने की बात को कहा —
निरीक्षण के दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए आवंटियों से जल्द ही समस्या का हल निकालने को कहा



