Lucknow: महापौर ने ली जोन 4 व 5 की बैठक -दिए दिशा निर्देश
1 min readमहापौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ज़ोन 05 की समीक्षा बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
. महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल द्वारा नगर निगम के समस्त जोनों की समीक्षा बैठक किये जाने के क्रम में आज ज़ोन 05 की समीक्षा बैठक लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय की समीक्षा बैठक जोन के सम्मानित पार्षद गण एवं अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई। जिसमें क्षेत्र के पार्षदों द्वारा रखी गई समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उक्त बैठक में महापैर द्वारा बिना रजिस्ट्री की समपत्तियों जिनकी खसरा खतौनी नही है और नजूल की जमीनों पर कब्ज़ा है उनको चिन्हित कर उक्त जगहों को कब्ज़ा मुक्त करने के लिए एक सूची तैयार किये जाने के निर्देश दिये गए।इसके अतिरिक्त मा. पार्षद के द्वारा कनौसी गांव में टैक्स रिवीजन करवाने के निवेदन पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
साथ ही सरोजनी नगर द्वीतीय वार्ड के विस्तारित क्षेत्र में गृहकर जमा करवाने हेतु रिकॉर्ड दुरुस्त करने के एवं सभी को सम्मलित गृहकर मे शामिल करने के लिए वाणिज्य कॉमर्शियल प्रोपर्टी का भी रिकार्ड बनाने के लिए कहा गया।इसके अतिरिक्त सरोजनी नगर द्वीतीय में आशा आश्रम नाले की सफाई अब तक न किये जाने के विषय पर ततकाल प्रभाव से आदेशित किया गया।जिस के तहत अपर नगर आयुक्त श्री ललित कुमार द्वारा संबंधित अधिकारी को मौके पर जाकर सफाई करवाये जाने व संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए गए।
महापौर महोदया ने गुरुगोविंद सिंह वार्ड अंतर्गत आदर्श नगर और पटेल नगर में ऐसी प्रोपर्टीयां जो कॉमर्शियल के दायरे में नहीं लाई गई हैं उनको वाणिज्य में शामिल करने के लिए आदेशित किया गया।
तदक्रम में मा.महापौर ने ये भी आदेश दिया कि ग्रहकर वसूली के कार्य हेतु कोई भी निजी कर्मचारी नहीं जाएगा। गृहकर निर्धारण व टैक्स संबंधी जो भी प्रकरण है उन्हें समाधान दिवस में त्वरित रूप से निस्तारित किया जाए और किसी भी व्यक्ति को नाही वापस भेजा जाए और न ही उन्हें निस्तारण कार्य हेतु जोनल कार्यालय में बुलाया जाए।सभी प्रकरण समाधान दिवस में ही निस्तारित किये जाएं।
साथ ही महापौर जी द्वारा अगली होने वाली ज़ोन 05 की बैठक में गृहकर वसूली की प्रगति को बढ़ाने के उद्देश्य से टैक्स अधिकारीयों व कर्मचारीयों को 30 फीसदी संपत्ति को सम्मलित कर उसका रिकार्ड बनाये जाने के निर्देश जारी किए।साथ ही ज़ोन अंतर्गत आने वाले प्रत्येक वार्ड में किस निधि से एवं किस मद से कितने कार्य संपादित किये गए हैं और कितने कार्य प्रस्तावित हैं इसका डेटा वार्डवार बनाकर सुरक्षित रखने हेतु भी आदेशित किया गया।
वहीं ज़ोन में साफ- सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत जेसीबी व रोबोट की कमी के कारण जनहित की आवश्यकता को देखते हुए जेसीबी व रोबोट की व्यवस्था किये जाने के लिए अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया। साथ ही ज़ोन 05 में साफ-सफाई में प्रयोग होने वाली प्रत्येक सामग्री के रख रखाव व सुरक्षा के दृष्टिगत स्टोर स्थापित करने हेतु जगह का चिन्हांकन किये जाने के आदेश जारी किए गए।
उक्त समीक्षा बैठक में जोन के सभी सम्मानित पार्षद गण, अपर नगर आयुक्त व जोन 05 के प्रभारी श्री ललित कुमार, जोनल अधिकारी सहित नगर निगम के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।