उत्तर प्रदेशदेश-विदेशलखनऊ

शहर में कही भी खुला है मेनहोल,सीवर तो करे इस नंबर पर करे शिकायत

 

खुले मेनहोल, सीवर इत्यदि की सूचना देने के लिए जारी हुआ सीयूजी नंबर

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह  के निर्देशानुसार नगर निगम लखनऊ द्वारा आम नागरिकों की सुविधा के लिए नगर निगम द्वारा जारी इस नंबर पर संपर्क कर सकते है
सीयूजी नम्बर ” 6390909044″ जारी किया गया है।

सर्वसाधारण एवं सभी नागरिकों को को सूचित किया जाता है, की नगर निगम परिक्षेत्र के अंदरकहीं भी मेनहोल, सीवर गडढै इत्यादि खुले पड़े हो जिससे जान माल का नुकसान होने की स्थिति हो उसकी सूचना उक्त सीयूजी नम्बर पर फ़ोटो व लोकेशन के साथ दर्ज करवाई जा सकती है।जिससे कि प्राप्त हुई सूचनाओं का संज्ञान लेकर तत्काल प्रभाव से उनको निस्तारित किया जा सके।

Related Articles

Back to top button